×

इंग्‍लैंड के खिलाड़ियों को मिला वापस लौटने का फरमान, जाने किस टीम को हुआ सबसे ज्‍यादा नुकसान ?

इंग्‍लैंड के खिलाड़ियों को 24 अप्रैल तक वापस अपने देश लौटना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - April 18, 2019 6:30 PM IST

आईपीएल 2019 इस वक्‍त रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। सीजन में अबतक कुल 33 मैच खेले जा चुके हैं। यहां से एक जीत या हर किसी भी टीम का खेल बिगाड़ सकती है। भारत में आईपीएल फैन्‍स के लिए इंग्‍लैंड से एक बुरी खबर आई है। आगामी विश्‍व कप को देखते हुए इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल में खेल रहे अपने सभी खिलाड़ियों को वापस देश लौटने का फरमान सुनाया है।

इंग्लिश बोर्ड की तरफ से बुधवार को विश्‍व कप में खेलने वाले अपने खिलाड़ियों की प्राथमिक सूची जारी की गई। बोर्ड की तरफ से बाद में ये भी साफ कर दिया गया कि भारत में आईपीएल खेल रहे सभी खिलाड़ियों को 24 अप्रैल तक स्‍वदेश लौटना होगा। आईये जानते हैं इंग्लिश खिलाड़ियों के जाने से आईपीएल में किस टीम को कितना नुकसान होगा।

पढ़ें:- इस सीजन पहली बार हमारी कमजोरी सामने आई: स्टीफेन फ्लेमिंग

बटलर, स्‍टोक्‍स और आर्चर की गैर मौजूदगी से राजस्‍थान होगी कमजोर

मौजूदा आईपीएल सीजन में राजस्‍थान की स्थिति खास अच्‍छी नहीं है। इंग्‍लैंड के जोस बटलर को छोड़ दिया जाए तो कोई खिलाड़ी रन नहीं बना रहा है। टीम अंकतालिका में सातवें स्‍थान पर हैं। बटलर आठ मैचों में 311 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में छठे स्‍थान पर हैं। बेन स्‍टोक्‍स और जोफ्रा आर्चर को भी वापस स्‍वदेश लौटना होगा। स्‍टोक्‍स बल्‍ले और गेंद से टीम के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसी तरह गेंदबाजी में आर्चर भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

पढ़ें:- विश्व कप स्क्वाड में जगह पर नहीं आईपीएल पर था पूरा ध्यान: श्रेयस अय्यर

जोनी बेयरस्‍टो के जाने से हैदराबाद को होगा नुकसान

इंग्लिश खिलाड़ियों के स्‍वदेश लौटने से हैदराबाद को भी काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। हैदराबाद ने मौजूदा सीजन में अबतक खेले आठ में से चार मुकाबले जीते हैं और वो अंकतालिका में चौथे स्‍थान पर है। टीम के सलामी बल्‍लेबाज जोनी बेयरस्‍टो इंग्‍लैंड से आते हैं। वो इस वक्‍त शानदार फॉर्म में है। मौजूदा समय में वो आठ मैचों में 365 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्‍थान पर हैं। हैदराबाद की टीम में डेविड वार्नर और जोनी बेयरस्‍टो के अलावा अन्‍य कोई खिलाड़ी बल्‍ले से खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। राहत की बात ये है कि वार्नर अप्रैल महीने में हैदराबाद के साथ ही रहेंगे। उन्‍हें अगले महीने की शुरुआत में वापस ऑस्‍ट्रेलिया लौटाना है।

पढ़ें: धोनी की गैरमौजूदगी में बिखरा चेन्नई का बल्लेबाजी क्रम

सैम बिलिंग छोड़ेंगे चेन्‍नई का साथ

इंग्‍लैंड के सैम बिलिंग इस वक्‍त चेन्‍नई की टीम में विकेटकीपर बल्‍लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि उनके जाने से चेन्‍नई को कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा क्‍योंकि चेन्‍नई पहले ही मौजूदा सीजन में काफी मजबूत स्थिति में हैं।

मोइन अली छोड़ेंगे बैंगलुरू का साथ

TRENDING NOW

मोइन अली इस सीजन में बैंगलुरू के साथ जुड़े रहे हैं। मुंबई के खिलाफ खेले गए पिछले ही मैच में उन्‍होंने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली है। वो गेंदबाजी में भी टीम के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि इस सीजन में उनका बल्‍ला अबतक शांत ही रहा है।