×

सात साल बाद हांगकांग लीग में खेलेंगे आयरलैंड के खिलाड़ी

आयरलैंड टीम टी20 विश्व कप क्वालिफायर की तैयारी में जुटी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 3, 2018 8:23 PM IST

आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड सात साल बाद पहली बार अपनी टीम को हांगकांग सिक्सेस लीग में खेलने भेजेगा। साल 2011 के बाद से आयरिश टीम ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है। आयरलैंड के सीनियर खिलाड़ी पॉल स्टर्लिंग, केविन और नील ओ ब्राइन की टीम 2011 के सीजन में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-england-1st-test-live-cricket-score-streaming-ind-vs-eng-live-score-india-on-day-3-look-for-quick-wickets-731930″][/link-to-post]

हांगकांग सिक्सेस के 2018 सीजन की शुरुआत 26 अक्टूबर को होगी और ये तीन दिवसीय टूर्नामेंट 28 तारीख तक चलेगा। इस मामले पर आयरलैंड क्रिकेट के परफॉर्मेंस डायरेक्टर रिचर्ड होल्डवर्थ ने कहा, “हम अपने खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर सफेद गेंद के क्रिकेट का अनुभव हासिल करने के लिए नए अवसर प्रदान करने के अपने लक्ष्य को जारी रख रहे हैं। आईसीसी टी20 विश्व क्वालिफायर में अब केवल 12 महीने बचे हैं। हम क्वालिफिकेशन स्टेज के लिए एक मजबूत टीम तैयार करने को देख रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि हम 2020 में होने वाले मुख्य टूर्नामेंट में जगह बना सके।”

TRENDING NOW

उन्होंने आगे कहा, “इस बात में कोई दोराय नहीं है कि टी20 क्रिकेट ऐसा फॉर्मेट है जहां हमारी टीम संघर्ष कर रही है। इसलिए हांगकांग सिक्सेस लीग हमारी टीम के कुछ खिलाड़ियों के लिए अपना खेल सुधारने का मौका होगा। इससे कोच ग्राहम फोर्ड को खिलाड़ियों को अलग अलग स्थिति में जांचने का मौका मिलेगा।”