×

आयरलैंड ने पाकिस्तान को उसी के घर में रौंदते हुए रचा इतिहास, T20I सीरीज 2-1 जीती

आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने मेजबान पाकिस्तान को 3 मैचों की T20 सीरीज में 2-1 से हराने के साथ ही इतिहास रच दिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 16, 2022 3:08 PM IST

आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने मेजबान पाकिस्तान को 3 मैचों की T20 सीरीज में 2-1 से हराने के साथ ही इतिहास रच दिया है। आयरलैंड महिला टीम की एशिया में किसी भी फॉर्मेट में द्विपक्षीय सीरीज में ये पहली जीत है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए तीसरे T20I में आयरलैंड ने पाकिस्तान को 34 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा किया।

आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 167 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 18.5 ओवरों में महज 133 रनों पर ढेर हो गई। आयरलैंड की गैबी लुईस को शानदार 71 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

इससे पहले आयरलैंड ने लाहौर में ही खेले गए पहले T20I में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी थी। हालांकि दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने पलटवार करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। अब तीसरा मैच अपने नाम करते ही मेहमान आयरलैंड ने सीरीज फतह कर ली।