×

आयरिश बल्लेबाज केविन ओ'ब्रायन ने छक्का लगाकर तोड़ा अपनी ही कार का शीशा

डबलिन में नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ मैच में लेइनस्टर के लिए खेलते हुए केविन ओ'ब्रायन ने 37 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 28, 2020 1:32 PM IST

आक्रामक आयरिश बल्लेबाज केविन ओ’ब्रायन (Kevin O’Brien)  ने गुरुवार को एक टी20 मैच के दौरान छक्का लगाकर पार्किंग में खड़ी अपनी ही कार का शीशा तोड़ दिया।

ओ’ब्रायन ने डबलिन में नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ लेइनस्टर लाइटनिंग के लिए खेलते हुए सिर्फ 37 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली। लेकिन इस दौरान उन्होंने अपना काफी नुकसान कर लिया, जब उनके एक शॉट पर गेंद जाकर बगल की पार्किंग में खड़ी उन्हीं की कार के शीशे पर जा लगी।

क्रिकेट आयरलैंड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी पुष्टि की। हालांकि 36 साल के ओ’ब्रायन अपनी टीम लीस्टर को जीत दिलाने में सफल रहे।

ओ’ब्रायन ने साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ बैंगलोर में खेले गए मैच में 50 गेंदो पर विश्व कप का सबसे तेज शतक लगाकर क्रिकेट इतिहास में अपनी जगह पक्की कर ली थी।

TRENDING NOW

इसके अलावा केविन ने पिछले महीने साउथम्पटन में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में 329 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड को ऐतिहासिक जीत दिलाने में भी मदद की थी।