×

युवराज सिंह और पत्‍नी हेजल कीज के बीच क्‍या सब कुछ है ठीक?

रिपोर्ट्स के मुताबिक पति-पत्‍नी के बीच शादीशुदा जीवन में बढ़ रही हैं दूरियां

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 5, 2018 2:32 PM IST

एक समय में भारतीय टीम के सबसे धूआं धार खिलाड़ी माने जाने वाले युवराज सिंह के निजी जीवन में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। रिपोर्ट्स की माने तो युवराज सिंह और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस हेजल कीच की शादीशुदा जिंदगी इस वक्‍त पटरी पर नहीं है। दोनों के बीच घरेलू झगड़े हो रहे हैं। डीएनए अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक पति-पत्‍नी के रिश्‍तों में इन दिनों काफी तनाव है। हालांकि हेजल इन्‍हें ठीक करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/virat-kohli-not-looking-at-my-kit-bag-for-three-weeks-after-south-africa-tour-was-weird-698405″][/link-to-post]

दोनों की शादीशुदा जिंदगी को लेकर मीडिया में आ रही खबरों को देखते हुए हेजल ने खुद पहल की है। वो लगातार सोशल मीडिया के माध्‍यम से युवराज सिंह और उनके परिवार के साथ अपनी फोटो शेयर कर रही हैं। हेजल ने युवराज की मां शबनम और भाई जोरावर के साथ इंस्‍टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की। सभी तस्‍वीरों के कैश्‍पन में हेजल ने “हैप्‍पी टाइम”, “टाइम वेल स्‍पेंट” जैसे कोट लिखे। ताकि उनकी शादी को लेकर चल रही अफवाएं खत्‍म हो जाएं।

हेजल किंग्‍स इलेवन पंजाब का प्रैक्टिस मैंच देखने के लिए बुधवार को मोहाली के स्‍टेडियम में भी आई। इस मैच में युवराज सिंह ने 125 रनों की आतिशी पारी खेली। हेजल के मैदान पर आते ही युवराज सिंह ने छक्‍का लगाया। इसकी एक वीडियो युवराज सिंह के एक फैन ने बना ली। हेजल ने इस वीडियो को इस फैन से लेकर अपने इंस्‍टाग्राम पर भी पोस्‍ट किया।

 

TRENDING NOW

बता दें कि नवंबर 2016 में युवराज और हेजल ने चंडीगढ़ में सिख रीति रिवाज से शादी की थी। इससे पहले ही वो बाली में सगाई कर चुके थे। दोनों ने बाद में गोवा में हिन्‍दू रीति रिवाज से डेस्टिनेशन वेडिंग भी की थी। जिसके बाद दिल्‍ली में दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को रिसेप्‍शन पार्टी दी गई। युवराज और हेजल रिलेशनशिप में आने से पहले पिछले दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।