×

टी-20 टीम से बाहर हुए महेंद्र सिंह धोनी, जानिए क्या है वजह

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय टी20 टीम से बाहर क्यों रखा गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 27, 2018 10:28 PM IST

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनी गई टी20 टीम से पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बाहर रखा गया है। चयनकर्ताओं के इस फैसले के बाद लगातार धोनी को लेकर चर्चा हो रही है। अगर खबरों की माने तो पूर्व कप्तान को टीम से बाहर नहीं किया गया बल्कि उन्होंने खुद ही टीम में ना चुने जाने की बात कही थी।

न्यूज एजेंसी भाषा की खबर के मुताबिक बीसीसीआई के एक आला अधिकारी ने बताया कि इस फैसले में धोनी की सहमति है। खबर के मुताबिक, बीसीसीआई अधिकारी ने बताया, ‘यह तय है कि ऑस्ट्रेलिया में दो साल बाद 2020 में होने वाले टी-20 विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी नहीं खेलेंगे। ऐसे में उनको टीम में बनाए रखने का कोई मतलब नहीं बनता।’

आगे उन्होंने बताया, ‘कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा की मौजूदगी में इस बात पर चर्चा हुई। क्या आपको ऐसा लगता है कि उनकी सहमति के बिना चयनकर्ता इस फैसले को ले सकते हैं।’

चयनकर्ताओं के इस बड़े फैसले के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व कप्तान धोनी ने खुद ही युवाओं को टीम में मौका दिए जाने के लिए जगह बनाई होगी। गौरतलब है विश्व कप से पहले विराट कोहली को कप्तानी का ज्यादा अनुभव मिल सके इस वजह से उन्होंने कप्तानी छोड़ी थी।

साल 2007 में भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही आईसीसी टी20 विश्व कप का पहला खिताब अपने नाम किया था। पिछले 10 साल में शायद ये पहला मौका है जब धोनी को लगातार दो सीरीज में टीम से बाहर रखने का फैसला लिया गया है।

TRENDING NOW

ऐसी उम्मीद है कि 37 साल के हो चुके धोनी इंग्लैंड में अगले साल होने वाले आईसीसी विश्व कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। साल 2011 में भारत ने धोनी की कप्तानी में विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।