×

IPL में बॉल टैंपरिंग? खलील अहमद और रुतुराज गायकवाड़ का वीडियो हो गया वायरल, फैंस ने कहा कुछ तो गड़बड़ है

क्या आईपीएल में ‘सैंडपेपर कांड’ का जिन्न आ गया है. क्या चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को हुए मैच में बॉल टैंपरिंग हुई थी. रविवार 23 मार्च को हुए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की. और सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - March 24, 2025 4:52 PM IST

क्या आईपीएल में ‘सैंडपेपर कांड’ का जिन्न आ गया है. क्या चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को हुए मैच में बॉल टैंपरिंग हुई थी. रविवार 23 मार्च को हुए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की. और सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि चेन्नई की टीम के खिलाड़ियों ने जानबूझकर गेंद खराब करने की कोशिश की. इस वीडियो में ऐसा लग रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के पेसर खलील अहमद और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने किसी चीज की अदला-बदली कर रहे हैं.

इस क्लिप में ऐसा दिख रहा है कि रुतुराज खलील तक पहुंचते हैं और फिर यह पेसर अपनी बाईं जेब से कुछ निकालता है. चेन्नई के कप्तान के हाथ में गेंद होती है. ये दोनों कैमरा की ओर नहीं देख रहे थे. जब ये कैमरे की ओर घूमे तो खलील ने रुतुराज से गेंद ले ली और चेन्नई के कप्तान को कुछ पकड़ाया. रुतुराज अपनी जेब में कुछ डालते हुए चले जाते हैं.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि क्रिकेटकंट्री इस वीडियो की सत्यता को प्रमाणित नहीं करता.

TRENDING NOW

चेन्नई ने जीता अपना पहला मैच
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के पहले मैच में जीत हासिल की. उसने मुंबई को चार विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. खलील ने मैच की चौथी ही गेंद पर रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया था. इसके बाद उन्होंने रयान रिकल्टन को आउट किया.