×

इशान किशन को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस मशहूर एकेडमी में कर रहे ट्रेनिंग

इशान किशन करीब 2 महीने से क्रिकेट से दूर हैं. किशन दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे के बीच से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - February 7, 2024 10:51 PM IST

Ishan Kishan News: टीम इंडिया से बाहर चल रहे इशान किशन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. इशान किशन बड़ौदा में किरन मोरे एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं. यहां उनके साथ हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या भी हैं. क्रिकबज ने अपनी एक रिपोर्ट में ये दावा किया है.

विकेटकीपर-बल्लेबाज को बड़ौदा में वर्कआउट और अभ्यास करते देखा गया. यह समझा जाता है कि 25 वर्षीय कीपर-बल्लेबाज पिछले कुछ हफ्तों से शहर के रिलायंस स्टेडियम में अपने स्किल पर काम कर रहे हैं, हालांकि, इस बात का अभी तक कोई संकेत नहीं मिला है कि वह कब तक एक्शन में लौटेंगे और टीम इंडिया में वापसी करेंगे.

2 महीने से क्रिकेट से दूर

कुछ ही समय पहले तक सभी प्रारूपों में भारतीय टीम के नियमित सदस्य, किशन व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे के बीच में ब्रेक मांगने के बाद से क्रिकेट से दूर है. वह भारत के लिए पिछली बार नवंबर में खेले थे. वह मौजूदा रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिए अभी नहीं खेल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में केएस भरत की खराब बल्लेबाजी के बाद टीम में किशन की वापसी की मांग उठ रही है.

यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह के नाम बड़ी उपलब्धि, नंबर-1 टेस्‍ट गेंदबाज बनकर रचा इतिहास

किरण मोरे ने क्रिकबज से पुष्टि की कि किशन वास्तव में उनकी एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं, लेकिन वह ज्यादा खुलासा नहीं कर सकते क्योंकि पूर्व भारतीय विकेटकीपर इस समय मुंबई इंडियंस की महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टीम के साथ मुंबई में हैं.

हाल ही में जब भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से विकेटकीपर ईशान किशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विकेटकीपर-बल्लेबाज को पहले क्रिकेट खेलना शुरू करना होगा. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत के बाद जब द्रविड़ से किशन के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से लंबे ब्रेक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा इस खिलाड़ी ने खुद ‘ब्रेक’ मांगा था.

किशन ने खुद से मांगा था ब्रेक

द्रविड़ ने कहा, ‘‘हर किसी के लिए वापसी का एक तय रास्ता है. मैं किशन मुद्दे पर उस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता. मैंने जितना हो सके इसे समझाने की कोशिश की है. मुद्दा यह है कि उसने खुद ‘ब्रेक’ का अनुरोध किया था, हम उसे ‘ब्रेक’ देकर खुश है.’’ भारतीय कोच ने कहा, ‘‘जब भी वह तैयार हो, मैंने यह नहीं कहा कि उसे घरेलू क्रिकेट खेलना है, मैंने कहा कि जब भी वह तैयार है, उसे कुछ क्रिकेट खेलना होगा और वापस आना होगा. यह उसे तय करना है कि वह कब खेलना शुरू करेगा. हम उसे कुछ भी करने के लिए मजबूर नहीं कर रहे हैं.’’

यह भी पढ़ें- U19 World Cup: हार के बाद साउथ अफ्रीकी प्लेयर्स की आंखों में आंसू, चेहरे पर हताशा, भारतीय कप्तान ने बढ़ाया हौसला

TRENDING NOW