Advertisement

IND vs AUS: अचानक ऐसा क्या हुआ कि तीसरे ODI में केएल राहुल को जाना पड़ा मैदान के बाहर

16वें ओवर की समाप्ति के बाद केएल राहुल अचानक मैदान छोड़कर बाहर चले गए. उनकी जगह इशान किशन ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला.

IND vs AUS: अचानक ऐसा क्या हुआ कि तीसरे ODI में केएल राहुल को जाना पड़ा मैदान के बाहर
Updated: March 22, 2023 3:50 PM IST | Edited By: Vanson Soral

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे में बुधवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 16 ओवर में 92 रन के स्कोर 3 विकेट गंवा दिए. तीनों विकेट हार्दिक पांडया ने झटके. पांड्या ने अपने पहले ओवर में ट्रेविस हेड, दूसरे ओवर में स्टीव स्मिथ और अपने तीसरे ओवर में मिचेल मार्श को आउट किया.

स्मिथ को पांड्या ने डक पर विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. 16 ओवर की समाप्ति के बाद केएल राहुल अचानक मैदान छोड़कर बाहर चले गए और उनकी जगह इशान किशन ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल लिया. अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि केएल राहुल को मैदान क्यों छोड़ना पड़ा है.

इससे पहले टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने टीम में दो बदलाव किए. एलिस और ग्रीन आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं उनकी जगह पर वॉर्नर और एगर टीम में शामिल किए गए हैं. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ऐलेक्स कैरी (विकेटकीपर),मार्कस स्टॉयनिस, शॉन ऐबट, ऐश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, नेथन एलिस, ऐडम जम्पा

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement