Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.
झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन 18 और 20 जनवरी को इंग्लैंड लायन्स के खिलाफ तिरूवनन्तपुरम में होने वाले वनडे अभ्यास मैचों में बोर्ड अध्यक्ष एकादश की अगुवाई करेंगे। बीसीसीआई के बयान के अनुसार रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में खेलने वाले खिलाड़ियों के नाम पर चयन के लिए विचार नहीं किया गया।
ये भी पढ़ें: धोनी के समर्थन में उतरे भुवनेश्वर, ‘एक से दस तक कहीं भी खेल कर सकते हैं’
अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले जाने वाले दो वनडे वॉर्म-अप मैच के लिए बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम को चुना। दोनों मैच तिरुवनंतपुरम में 18 और 20 जनवरी को खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ सीरीज जीतना बड़ी बात: एलेक्स कैरी
ओड़िशा के बाएं हाथ के स्पिनर पप्पू राय, मुंबई के युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे और आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज रिकी भुई को भी टीम में लिया गया है।
बोर्ड अध्यक्ष टीम इस प्रकार है: ईशान किशन (कप्तान और विकेटकीपर), रितुराज गायकवाड़ अनमोलप्रीत सिंह, दीपक हुड्डा, रजत पाटीदार, रिकी भुई, हिम्मत सिंह, मयंक मारकंडे, जयंत यादव, पप्पू रॉय, पंकज जायसवाल, तुषार देशपांडे, नवदीप सैनी।
TRENDING NOW
(एजेंसी)