×

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन की कप्तानी करेंगे ईशान किशन

झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन 13 सदस्यीय टीम के कप्तान बनाए गए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 14, 2019 5:17 PM IST

झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन 18 और 20 जनवरी को इंग्लैंड लायन्स के खिलाफ तिरूवनन्तपुरम में होने वाले वनडे अभ्यास मैचों में बोर्ड अध्यक्ष एकादश की अगुवाई करेंगे। बीसीसीआई के बयान के अनुसार रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में खेलने वाले खिलाड़ियों के नाम पर चयन के लिए विचार नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें: धोनी के समर्थन में उतरे भुवनेश्वर, ‘एक से दस तक कहीं भी खेल कर सकते हैं’

अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले जाने वाले दो वनडे वॉर्म-अप मैच के लिए बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम को चुना। दोनों मैच  तिरुवनंतपुरम में 18 और 20 जनवरी को खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ सीरीज जीतना बड़ी बात: एलेक्स कैरी

ओड़िशा के बाएं हाथ के स्पिनर पप्पू राय, मुंबई के युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे और आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज रिकी भुई को भी टीम में लिया गया है।

बोर्ड अध्यक्ष टीम इस प्रकार है: ईशान किशन (कप्तान और विकेटकीपर), रितुराज गायकवाड़ अनमोलप्रीत सिंह, दीपक हुड्डा, रजत पाटीदार, रिकी भुई, हिम्मत सिंह, मयंक मारकंडे, जयंत यादव, पप्पू रॉय, पंकज जायसवाल, तुषार देशपांडे, नवदीप सैनी।

TRENDING NOW

(एजेंसी)