×

34 साल के गेंदबाज की टीम में वापसी, भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में लिए हैं 434 विकेट

ईशांत शर्मा ने 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी-20 मैच खेले हैं. उन्होंने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 434 विकेट लिए हैं. टेस्ट में उनके नाम 311 विकेट है, जबकि वनडे में उन्होंने 115 और टी-20 में आठ विकेट लिए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - October 6, 2022 4:53 PM IST

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को 11 अक्टूबर से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है. ईशांत शर्मा आखिरी बार नवंबर 2021 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले थे. 2016 में उन्होंने आखिरी बार लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेला था. ईशांत शर्मा नीतीश राणा की अगुवाई में दिल्ली की टीम में खेलेंगे.

दिल्ली की टीम में ईशांत शर्मा के अलावा यश ढुल, ललित यादव, प्रदीप सांगवान जैसे खिलाड़ी हैं. 11 अक्टूबर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरूआत होनी है और दिल्ली का पहला मुकाबला मणिपुर के खिलाफ है.

34 साल के ईशांत शर्मा ने 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी-20 मैच खेले हैं. उन्होंने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 434 विकेट लिए हैं. टेस्ट में उनके नाम 311 विकेट है, जबकि वनडे में उन्होंने 115 और टी-20 में आठ विकेट लिए हैं. आईपीएल के 93 मैच में ईशांत शर्मा के नाम 72 विकेट हैं.

दिल्ली की टीम :

नीतीश राणा (कप्तान), हिम्मत सिंह (उपकप्तान), हितेन दलाल, यश ढुल, अनुज रावत (विकेटकीपर), ऋतिक शौकीन, आयुष बडोनी, ललित यादव, इशांत शर्मा, नवदीप सैनी, सिमरजीत सिंह, मयंक यादव, शिवांक वशिष्ठ, देव लाकड़ा, प्रदीप सांगवान, प्रांशु विजयारान।

TRENDING NOW

इनपुट- पीटीआई भाषा