×

हाय गर्मी...सिर पकड़ मैदान के बाहर बैठे इशांत शर्मा, सभी खिलाड़ियों का रहा हाल बेहाल..मैच ने लिया कड़ा टेस्ट

आईपीएल में गुजरात टाइंटस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले में गर्मी ने खिलाड़ियों का कड़ा टेस्ट लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - April 19, 2025 9:02 PM IST

Ishant Sharma Exhausted Ahemdabad Heat: गुजरात टाइटंस की टीम आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल के 35वें मुकाबले में उतरी थी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुजरात के होम ग्राउंड अहमदाबाद में खेला गया जिसमें गुजरात ने धमाकेदार अंदाज में खेलते हुए 7 विकेट से जीत अर्जित की.

19 अप्रैल शनिवार को यह डबल हेडर का पहला मुकाबला था. इस मुकाबले के दौरान अहमदाबाद में भयंकर गर्मी पड़ रही थी. मैच के दौरान खिलाड़ियों का हाल गर्मी से बुरी तरह बेहाल नजर आया. खासतौर पर गुजरात टाइटंस के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा गर्मी से काफी परेशान नजर आए.

इशांत शर्मा का गर्मी से हाल हुआ बेहाल

अहमदाबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए इस मुकाबले के दौरान वहां का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक था. इतने अधिक तापमान में हर कोई परेशान था. मैच में इशांत शर्मा ने जब अपने स्पेल का दो ओवर खत्म किया उसके ठीक बाद उनकी हालत ज्यादा खराब नजर आने लगी. आलम यह रहा कि इशांत बाउंड्री लाइन के बाहर तुरंत जाकर बैठ गए और गुजरात के सपोर्ट स्टाफ तुंरत उनके पास पानी और टॉवेल लेकर पहुंची.

इशांत शर्मा के अलावा इस मुकाबले के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल भी गर्मी से परेशान नजर आए. अक्षर के पैर में बल्लेबाजी के दौरान क्रैम्प आया था. वहीं गुजरात के स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कष्णा को भी क्रैम्प आया था. डग आउट में भी सभी खिलाड़ी गर्मी में लगातार पानी पीते नजर आए.

TRENDING NOW

गुजरात ने दर्ज की शानदार जीत

गुजरात टाइटंस ने दिल्ली के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट से रोमांचक जीत अर्जित की. इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने आखिरी ओवर में रन चेज किया. यह गुजरात द्वारा आईपीएल इतिहास में अब तक किया गया हुआ सबसे बड़ा रन चेज था. गुजरात के लिए उनके स्टार खिलाड़ी जोस बटलर ने बल्ले से गजब का तूफान मचाते हुए 97 रन की पारी खेली. बटलर ने 54 गेंद पर 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 97 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली.