×

माही भाई से रिषभ पंत की तुलना नहीं कर सकते: शिखर धवन

शिखर धवन ने पंत का बचाव करते हुए कहा, आप माही भाई से पंत की तुलना नहीं कर सकते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 11, 2019 11:07 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिया गया और युवा रिषभ पंत को उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। पंत को धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा है इसलिए उनकी तुलना इस दिग्गज से की जाती है। मोहाली में शतक जड़ने वाले ओपनर शिखर धवन ने युवा पंत की पूर्व कप्तान धोनी से तुलना ना करने की बात कही है।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे वनडे में पीटर हैंड्सकॉम्ब के शतक और एश्टन टर्नर के आतिशी अर्धशतक की बदौलत जीत दर्ज की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

पढ़ें:- खुशी है कि मेरे ‘स्मार्ट वर्क’ ने मुझे अच्छे नतीजे दिलाए: धवन

कुलदीप यादव की गेंद पर हैंड्सकॉम्ब को आउट करने का मौका था जिसे रिषभ पंत ने गंवा दिया। इसको लेकर उनकी काफी आलोचना की गई। मैच के बाद शिखर धवन ने पंत का बचाव करते हुए कहा, ”आप माही भाई से पंत की तुलना नहीं कर सकते हैं। धोनी ने काफी क्रिकेट खेला है, जबकि पंत अभी युवा हैं। उनके साथ हमें धैर्य बनाए रखना होगा। वह काफी टैलेंटेड है। यह सही है कि वो स्टंपिंग मैच के हालात को बदल देता, लेकिन यह बस एक मैच था।”

TRENDING NOW

आगे मैच के बारे में उन्होंने कहा, ”हम लगातार दूसरी बार कंडीशन को पढ़ने में चूक गए। ओस की वजह से हम मैच हार गए। टर्नर ने शानदार पारी खेली, वह हमसे मैच को दूर लेकर चले गए। लेकिन हमने इतने ओस की उम्मीद नहीं की थी।”