×

मिचेल स्टॉर्क के निशाने पर दूसरी पारी में होगा यह भारतीय बल्लेबाज, कहा- उसे जल्दी आउट करना होगा

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने कहा, टेस्ट क्रिकेट कुछ हद तक बदल गया है तथा इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले कई युवा, प्रतिभाशाली और निडर क्रिकेटर उभरकर टेस्ट क्रिकेट में प्रभाव डाल रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 7, 2024 8:51 AM IST

Mitchell Starc on Adelaide test Day 1: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने शुक्रवार को यहां कहा कि भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेले जा रहे दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच का पहला दिन उनकी टीम के लिए बहुत अच्छा रहा और वह इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकते थे. स्टार्क ने 48 रन देकर छह विकेट लिए और भारत को पहली पारी में 180 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई, ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 86 रन बनाए हैं.

स्टार्क ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाताओं से कहा, मुझे लगता है कि गेंदबाजी में हमारे लिए पहला दिन अच्छा रहा. हमने दिन के पहले घंटे के बाद अच्छा प्रदर्शन किया, यह टेस्ट मैच की शुरुआत करने का अच्छा तरीका है, हमने दिन का अंत भी अच्छे तरीके से किया, कुल मिलाकर हमारे लिए यह बहुत अच्छा दिन रहा.

हमें दूसरी पारी में जायसवाल को जल्दी आउट करना होगा: स्टॉर्क

बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने मैच की पहली गेंद पर ही पहले टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले यशस्वी जायसवाल को आउट करके मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर ली थी. स्टार्क ने कहा, उसने (जायसवाल) पिछले सप्ताह पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था इसलिए उसे शुरू में ही आउट करना अच्छा रहा। हमें दूसरी पारी में भी उसे जल्दी आउट करने पर काम करना होगा.

स्टार्क ने यह भी कहा कि फ्लडलाइट्स में खेला गया तीसरा सत्र उनके बल्लेबाजों के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण था, लेकिन उन्होंने नाथन मैकस्वीनी और मार्नस लाबुशेन की तारीफ की. उन्होंने कहा, निश्चित रूप से बल्लेबाजी करने के लिए सबसे कठिन समय एकदम नई गुलाबी गेंद के साथ तीसरा सत्र होता है, पहले दिन का खेल खत्म करना, खासकर मार्नस और मैकस्वीनी के खराब प्रदर्शन से जूझना और जाहिर तौर पर बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण से दबाव को झेलना.

टेस्ट क्रिकेट में हुआ है बदलाव: स्टॉर्क

स्टार्क को लगता है कि जब से वह ऑस्ट्रेलियाई टीम में आए हैं तब से टेस्ट क्रिकेट कुछ हद तक बदल गया है तथा इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले कई युवा, प्रतिभाशाली और निडर क्रिकेटर उभरकर टेस्ट क्रिकेट में प्रभाव डाल रहे हैं. उन्होंने कहा, हां खेल बदल गया है, खेल को बदलने की अनुमति है, मुझे लगता है कि यह आंशिक रूप से टी20 युग है, इनमें से कुछ खिलाड़ी आईपीएल के जरिए आगे आए हैं और वे निडर होकर खेलते हैं.

TRENDING NOW

स्टार्क ने कहा, हमने पिछले सप्ताह से पहले भी जायसवाल को थोड़ा बहुत देखा है और फिर दूसरी पारी (पर्थ में) में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा और कुमार (नीतीश रेड्डी) ने जो शॉट खेले, उनमें कुछ खास शॉट थे. उन्होंने कहा, चाहे वह टी20 क्रिकेट हो या टेस्ट क्रिकेट में आना हो या अगली पीढ़ी से बिना किसी डर के क्रिकेट खेलना हो, मैं काफी समय से इसे थोड़ा बहुत बदलते हुए देख रहा हूं और हां, चाहे वह कम डर हो या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुरुआत करते समय थोड़ा ज़्यादा आत्मविश्वास हो, आपको उन बल्लेबाजों से पूछना होगा, लेकिन मुझे यकीन है कि यह देखना रोमांचक होगा.