×

दिल्‍ली के खिलाफ मैच में टॉस जीतना साबित हुआ अहम: जोनी बेयरस्‍टो

फिरोजशाह कोटला मैदान में हैदराबाद ने दिल्‍ली पर पांच विकेट से जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 5, 2019 12:30 AM IST

इंडियन टी20 लीग के 16वें मुकाबले में हैदराबाद ने दिल्‍ली पर पांच विकेट से जीत दर्ज की तो इसका श्रेय काफी हद तक हैदराबाद के सलामी बल्‍लेबाज जोनी बेयरस्‍टो को जाता है। बेयरस्‍टो ने मैच में 28 गेंद पर 48 रन की अहम पारी खेली, जिसके लिए उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया। मैच के बाद उन्‍होंने कहा इस पिच पर टॉस जीतना हमारे लिए काफी अहम रहा।

पढ़ें:- आर अश्विन के मांकडिंग किए जाने पर जोस बटलर ने तोड़ी चुप्पी

बेयरस्‍टो ने 130 रन के आसान लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान हैदराबाद को अच्‍छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए डेविड वार्नर के साथ मिलकर 64 रन जोड़े।मैच के बाद उन्‍होंने कहा, “हैदराबाद के मुकाबले यहां दिल्‍ली में पिच से थोड़ी कम बाउंस मिल रही थी। पिच जिस तरह से टूट रही थी उसी से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। यहां टॉस जीतना हमारे लिए काफी अहम रहा। आप देख सकते हैं कि यहां दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी करना हमारे लिए अच्‍छा रहा क्‍योंकि आप वो कर पाए जो आप यहां करना चाहते थे।”

पढ़ें:- हार्दिक की धमाकेदार पारी से चयनकर्ता खुश, कहा- विश्‍व कप में एक्‍स फैक्‍टर

बेयरस्‍टो ने कहा, “जब हमारे गेंदबाज मैदान में बॉल डाल रहे थे तब वो बता रहे थे कि बाउंड्री छोटी हैं और पिच के किस हिस्‍से पर गेंद टर्न ले रही है, लेकिन गेंदबाजी के दौरान दोनों टीमों के गेंदबाज एक दूसरे से काफी अगल थे। हमारे लड़के थोड़े छोटे हैं। वहीं, दिल्‍ली के गेंदबाज काफी ऊंचे हैं। ऐसे में आप केवल परिस्थिति के मुताबिक ही अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हो।”

TRENDING NOW

इंग्‍लैड के इस बल्‍लेबाज ने कहा, जिस तरह से हमें टूर्नामेंट में शुरुआत मिली है उससे मैं काफी खुश हूं। हम लगातार तीन मैच जीतने में कामयाब रहे हैं। आगे भी हमें इसी तरह का क्रिकेट खेलने की जरूरत है। हमारे पास काफी अच्‍छी टीम है।”