×

अचानक IPL छोड़ना दिलचस्प अनुभव था, हम कुछ प्लान नहीं कर सकते थे: Kyle Jamieson

युवा तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने कहा कि अचानक IPL छोड़ना दिलचस्प था. हम तुरंत ही कोई प्लान नहीं बना सकते थे.

user-circle cricketcountry.com Written by Arun Kumar
Last Updated on - May 31, 2021 3:59 PM IST

पहली बार आईपीएल (IPL 2021) में हिस्सा लेने आए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) ने अचानक स्थगित हुई इस लीग को छोड़ना एक ‘दिलचस्प अनुभव’ करार दिया है. जैमीसन भारत में फैली कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे थे. हालांकि उन्हें भरोसा था कि उनके आसपास के अच्छे लोग उन्हें ब्रिटिश दौरे के लिए इंग्लैंड तक सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित कराने में मदद करेंगे.

जैमीसन और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने दिल्ली से मालदीव जाना उचित समझा जहां से उन्होंने ब्रिटेन के लिए उड़ान पकड़ी. जैमीसन ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा, ‘यह दिलचस्प अनुभव था. यह ऐसा नहीं था जिसके आप योजना बना सकते हैं. हमें उसी समय सूचित किया गया. हमारे आसपास बीसीसीआई और आईपीएल टीमों से कुछ अच्छे लोग थे.’

यह तेज गेंदबाज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की तरफ से खेल रहा था. आईपीएल के बायो बबल में कोविड—19 के मामले पाए जाने के बाद इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था.

जैमीसन ने कहा, ‘हमें वही करना था जो हमारे लिए सही था. निश्चित तौर पर भारत में स्थिति विकट थी और हमें पता था कि बायो बबल के बाहर की स्थिति कैसी है. एक बार इस वायरस के बायो बबल में घुसने के बाद टूर्नामेंट स्थगित करना सही फैसला था.’

उन्होंने कहा, ‘हमें उन लोगों पर भरोसा रखना था और उन चीजों पर नियंत्रण रखना था, जिन पर हम नियंत्रण रख सकते थे. हमारे आसपास कुछ अच्छे लोग थे जिन्होंने हमें इंग्लैंड तक पहुंचाने में मदद की.’

जैमीसन ​इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच और फिर भारत के खिलाफ 18 से 22 जून के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल खेलने को लेकर उत्साहित हैं.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘यह मेरा इंग्लैंड का पहला दौरा है. मैं पहली बार लॉर्ड्स में खेलूंगा. मैं अपना ध्यान भटकाने के बजाए इसका पूरा लुत्फ उठाना चाहता हूं. इसलिए मैं इस टेस्ट और एजबेस्टन टेस्ट के अलावा (डब्ल्यूटीसी) फाइनल पर ध्यान दे रहा हूं. ‘