×

संन्यास के बाद इंग्लैंड क्रिकेट के सलाहकार बन सकते हैं एलिस्टर कुक

कुक भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 9, 2018 6:50 PM IST

इंग्लैंड क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक एलिस्टर कुक आज ओवल अपना आखिरी मैच खेल रहे हैं। भारत के खिलाफ चल रहे पांचवें टेस्ट के बाद कुक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे। हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इस सीनियर खिलाड़ी के अनुभव का इस्तेमाल करना चाहता है।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता एड स्मिथ ने कुक को बतौर सलाहकार टीम से जोड़ने की बात कही है। बीबीसी रेडियो से बातचीत में स्मिथ ने कहा, “मुझे नहीं पता है कि वो क्या करना चाहता है, वो कुछ समय के लिए एसेक्स के साथ खेलेगा। वो शायद इस विकल्प पर नजर डाले। अगर हम उसकी मदद ले सकें तो ये इंग्लैंड क्रिकेट के लिए शानदार होगा।”

स्मिथ ने आगे कहा, “इस सीजन मैने बल्लेबाजों और गेंदबाजों को लेकर उसके साथ थोड़ी चर्चा की थी लेकि अगले साल हम कुछ और ज्यादा औपचारिक करेंगे जहां वो आकर हमे सलाह देगा। उसने बतौर कप्तान इतने मैच खेले हैं, रिकॉर्ड बनाए हैं और बतौर खिलाड़ी वो हमारे लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज है और वो शांत और संतुलित शख्स है। इसलिए मुझे लगता है कि हम उसके ज्ञान और अनुभव को टीम में लाने की कोशिश करेंगे।”

TRENDING NOW

कुक ने अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। संन्यास के बाद उनका पहला काम एसेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेलना है। साथ ही वो कमेंट्री करते भी नजर आएंगे