भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2020) में खेलने को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बुमराह ने IPL 2020 में खेलने की बेताबी सोशल मीडिया पर जाहिर की है.
कोविड 19 महामारी के कारण इस समय बार आईपीएल का आयोजन भारत की जगह संयुक्त अरब अमीरात (UAE)में हो रहा है. पहले आईपीएल 2020 का आयोजन भारत में 29 मार्च होना था लेकिन कोरोनावाना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया गया था. इस बार आईपीएल दुबई, अबु धाबी, शारजाह में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा.
मौजूदा विजेता और रिकॉर्ड 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से खेलने वाले बुमराह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अब समय आ गया है.’ बुमराह ने इस ट्वीट के साथ एक फोटो भी ट्वीट की है जिसमें वे मुंबई इंडियंस (MI) की जर्सी में विकेट लेने के बाद जश्न मनाते देखे जा सकते हैं.
बीसीसीआई (BCCI) ने सभी आठों फ्रेंचाइजी को 16 पेज की मानक परिचालन प्रक्रिया (SOP) भेजी है ताकि टूर्नामेंट का आयोजन अच्छी तरह से हो सके, जिसमें खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ, टीम अधिकारियों और मालिकों को जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहना होगा.