Advertisement
प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने पर रिषभ पंत ने कहा- मैंने पहले गलतियां की हैं लेकिन सुधार जारी रखना चाहता हूं
श्रीलंका के खिलाफ एम चिन्नास्वामी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में रिषभ पंत ने पहली पारी में 39 (26) और 50 (31) रनों की दो शानदार पारियां खेली
अपने शॉट सेलेक्शन और औसत दर्जे की विकेटकीपिंग के लिए अक्सर आलोचना झेलने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीता. दो मैचों की इस सीरीज में पंत ने ना केवल बल्लेबाजी बल्कि अपनी विकेटकीपिंग से भी सभी को प्रभावित किया.
भारत के लिए मैन ऑफ द सीरीज खिताब जीतने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने पंत ने कहा कि वो मानते हैं कि उन्होंने पहले काफी गलतियां की हैं लेकिन वो अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार करना चाहते हैं.
बैंगलोर टेस्ट में जीत के बाद पंत ने कहा, "मुझे लगता है कि दोनों (बल्लेबाजी और कीपिंग) में ही आपको बेहतर होते रहने की जरूरत है, मैंने अतीत में गलतियां की हैं और सुधार करते रहना चाहता हूं."
एम चिन्नास्वामी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पंत ने पहली पारी में 39 (26) और 50 (31) रनों की दो शानदार पारियां खेली. अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन पर पंत ने कहा, "विकेट बल्लेबाजी के लिए मुश्किल था, इसलिए मैंने सोचा कि मैं तेजी से रन बनाने की कोशिश करूंगा."
विकेटकीपिंग में सुधार पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि बात आत्मविश्वास की है, पहले मैं बहुत ज्यादा सोचता था, अब मैं केवल हर गेंद पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं."
पंत ने ये भी साफ किया कि वो टीम की जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी क्रम में किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, "टीम मैनेजमेंट मुझसे जो चाहेगा, मैं करूंगा."
COMMENTS