This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
T20I में सात रन पर ढेर हुई पूरी टीम, 07 बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके, बना शर्मनाक रिकॉर्ड
272 रन के विशाल टारगेट का पीछा करते हुए आइवरी कोस्ट की टीम सात रन पर ढेर हो गई. नाइजीरिया ने 264 रन से मुकाबले को जीता.
Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 25, 2024 8:03 PM IST

Ivory coast All out on seven runs: T20I मैच में क्रिकेट फैंस को चौके- छक्के की बरसात देखने को मिलती है, मगर एक टी-20 इंटरनेशनल में पूरी टीम सिर्फ सात रन के स्कोर पर ढेर हो जाएगी, इस पर आप विश्वास नहीं कर पाएंगे, मगर आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका सब रीजनल क्वालीफायर सी के मुकाबले में यह देखने को मिला. आइवरी कोस्ट की टीम नाइजीरिया के खिलाफ सिर्फ सात रन के स्कोर पर ढेर हो गई. टीम के सात बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके.
272 रन के विशाल टारगेट का पीछा करते हुए आइवरी कोस्ट की टीम सात रन पर ढेर हो गई. नाइजीरिया ने 264 रन से मुकाबले को जीता. टी-20 इंटरनेशनल का यह सबसे कम स्कोर है.
Ivory Coast managed just seven runs in a 264-run defeat to Nigeria, marking the lowest score ever recorded in a men’s T20 international 😮
(📸 @ICC_Africa_) pic.twitter.com/J9pEvYb0r7— ESPN Africa (@ESPNAfrica) November 25, 2024TRENDING NOW
मैच की पूरी कहानी…
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए नाइजीरिया की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए, नाइजीरिया के बल्लेबाज सेलिम सलाऊ ने शतक जड़ा और 112 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और दो छक्के लगाए. 272 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी आइवरी कोस्ट की टीम 7.3 ओवर में मात्र 7 के स्कोर पर सिमट गई. टीम के सात बल्लेबाज शून्य पर आउट हुई. यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का अब तक का सबसे कम टीम स्कोर है, इससे पहले दो टीमें 10 रन पर ऑलआउट हो चुकी है.