×

Ashes 2023: मेजबान इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी एशेज से हुआ बाहर

इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं. 

Jack Leach has been ruled out of the Ashes

@ECB

एशेज 2023 से पहले मेजबान इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं. एशेज 2023 का आगाज 16 जून से बर्मिंघम में होना है.

31 वर्षीय लीच ने शनिवार को आयरलैंड पर इंग्लैंड की जीत के दौरान पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की थी. इसके बाद लंदन में रविवार को स्कैन किया गया जिसमें स्ट्रेस फ्रेक्चर का पता चला. इंग्लैंड की टीम अब जल्द ही लीच के विकल्प का ऐलान करेगी.

 

इससे पहले इंग्लैंड ने 3 जून को एशेज के पहले 2 टेस्ट के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था जिसमें जोफ्रा आर्चर को जगह नहीं दी गई. एशेज सीरीज का आगाज 16 जून से होगा और आखिरी टेस्ट 27 जुलाई से खेला जाएगा. इंग्लिश टीम आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के बाद सोमवार 12 जून को बर्मिंघम पहुंचेगी और मंगलवार 13 जून से एजबेस्टन में अपना अभ्यास सत्र शुरू करेगी.

एशेज सीरीज 2023 का शेड्यूल

  • 16 जून – 20 जून: पहला टेस्ट – एजबेस्टन, बर्मिंघम
  • 28 जून – 2 जुलाई: दूसरा टेस्ट – लॉर्डस, लंदन
  • 6 जुलाई – 10 जुलाई: तीसरा टेस्ट – हेडिंग्ले, लीड्स
  • 19 जुलाई – 23 जुलाई: चौथा टेस्ट – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
  • 27 जुलाई – 31 जुलाई: पांचवां टेस्ट – द ओवल, लंदन

 

पहले दो एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड की अपडेटिड टीम: बेन स्टोक्स (c), जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, ज़क क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोश टंग.

 

trending this week