×

श्रीलंका दौरे पर इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजी सलाहकार होंगे जैक्स कैलिस

कैलिस आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को कोच रह चुके हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 21, 2020 6:35 PM IST

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14 जनवरी से खेला जाएगा। इंग्लैंड ने श्रीलंका दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस को टीम के साथ बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में जोड़ा है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर काबिज कैलिस जनवरी में श्रीलंका दौरे पर इंग्लैंड टीम के साथ जाएंगे।

‘मोहम्मद शमी का टेस्ट सीरीज के बीच में चोटिल होना भारत के लिए बड़ा झटका’

इंग्लैंड को श्रीलंका में दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इसके बाद वो भारत का दौरा करेगी।

कैलिस आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को कोच रह चुके हैं। वह दक्षिण अफ्रीका टीम के कोचिंग स्टाफ में भी रह चुके हैं, लेकिन वह टीम के हालिया इंग्लैंड दौरे पर दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ नहीं थे।

New Zealand vs Pakistan 1st Test: बाबर आजम और इमाम उल हक पहले टेस्ट से बाहर

TRENDING NOW

इंग्लैंड की टीम में कैलिस मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड और सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड, विकेटकीपिंग सलाहकार जेम्स फोस्टर, फील्डिंग कोच कार्ल होपकिनसन, गेंदबाजी कोच जॉन लुइस और गेंदबाजी सलाहकार जीतन पटेल के साथ मिलकर काम करेंगे। सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 22 जनवरी से खेला जाएगा।