×

'मोहम्मद शमी का टेस्ट सीरीज के बीच में चोटिल होना भारत के लिए बड़ा झटका'

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे) से श्रृंखला का दूसरा टेस्ट खेलेगी

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 21, 2020 6:21 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए हैं। टीम इंडिया को 4 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से हराया था। शमी एडिलेड में खेले गए डे नाइट टेस्ट में चोटिल हो गए थे। भारत की दूसरी पारी के दौरान पैट कमिन्स की उछाल लेती गेंद उनकी की कलाई पर लगी जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

मैच के बाद अस्पताल में उनकी कलाई के स्कैन में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई जिससे 50 टेस्ट में 180 विकेट लेने वाला यह गेंदबाज चार मैचों की श्रृंखला के बाकी बचे तीन टेस्ट से बाहर हो गया। भारतीय कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश पर होने के कारण अब टीम के साथ नहीं रहेंगे।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अजुम चोपड़ा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पुरुष टीम को बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बहुत कमी खलेगी।

New Zealand vs Pakistan 1st Test: बाबर आजम और इमाम उल हक पहले टेस्ट से बाहर

अंजुम ने कहा कि कोहली को लेकर टीम पहले से मानसिक रूप से तैयार थी लेकिन शमी के ना होने से भारतीय गेंदबाजी आक्रमण पर काफी प्रभाव पड़ेगा।

उन्होंने कहा, ‘शमी इस टीम में अंतिम 11 के खिलाड़ी है, गेंदबाजी में उनका शानदार योगदान रहता है। इशांत शर्मा पहले से ही टीम के साथ नहीं है ऐसे में इसका काफी असर पड़ेगा। नए गेंदबाज के लिए इस कमी को पूरा करना काफी मुश्किल होगा।’

उन्होंने कहा, ‘शमी वहां पहले खेल चुके है और काफी अनुभवी गेंदबाज है। टीम को उनकी गेंदबाजी के अलावा मैदान में अनुभव की कमी भी खलेगी। वह विकेट चटकाने के साथ कसी हुई गेंदबाजी कर बल्लेबाजों पर एक छोर से लगातार दबाव भी बनाते हैं।’

अंजुम ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में टेस्ट इतिहास के न्यूनतम 36 रन पर आउट होने पर भारतीय बल्लेबाजों की आलोचना करते हुए कहा कि इससे उनके मनोबल पर बुरा असर पड़ेगा।

उन्होंने भाषा से कहा, ‘हमारे खिलाड़ी लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया में हैं। वे लगातार मैच भी खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन यह हश्र नहीं होना चाहिये था। दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से शुरु हो रहा है ऐसे में मानसिक रूप से वापसी करना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। इन खिलाड़ियों में कौशल की कमी नहीं है लेकिन उन्हें लय में आना होगा।’

मोहम्मद कैफ ने किया खुलासा- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले पृथ्वी शॉ को दी थी ये सलाह

पहले टेस्ट में टीम चयन खासकर पृथ्वी शॉ और रिद्धिमान साहा को लेकर भी सवाल उठे लेकिन अंजुम को भारतीय टीम के अंतिम 11 में कोई कमी नहीं लगी।

उन्होंने कहा, ‘टीम में 11 खिलाड़ी ही खेल सकते हैं। शॉ ने इससे पहले न्यूजीलैड दौरे पर अपने आखिरी टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेली थी। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शॉ को ही मौके के हकदार थे। साहा ने भी अभ्यास (ऑस्ट्रेलिया में) मैच अर्धशतक लगाया था। टीम के चयन में मुझे कोई कमी नहीं दिखी। शुबमन गिल और रिषभ पंत को आगे के मैचों में मौका मिलेगा।’

TRENDING NOW

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे) से श्रृंखला का दूसरा टेस्ट खेलेगी।