×

VIDEO: 20 साल का खिलाड़ी बना सुपरमैन, हवा में उड़ा और बाउंड्री के पार पकड़ा हैरतअंगेज कैच

ये कैच पकड़ा मेलबर्न रेनेगेड्स के जेक फ्रेजर मैकगर्क ने। जिसने भी ये कैच देखा वो एक पल के लिए अपनी ऑंखों पर विश्वास ही नहीं कर सका।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 24, 2022 1:39 PM IST

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में 14वां मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) और होबार्ट हरिकेन्स (Hobart Hurricanes) के बीच खेला गया जिसमें फैंस को एक हैरतअंगेज कैच देखने को मिला। ये कैच पकड़ा मेलबर्न रेनेगेड्स के जेक फ्रेजर मैकगर्क ने। जिसने भी ये कैच देखा वो एक पल के लिए अपनी ऑंखों पर विश्वास ही नहीं कर सका। कैच ही कुछ ऐसा था जिसे पकड़ना असंभव लग रहा था लेकिन जेक फ्रेजर की जादुई फील्डिंग ने संभव बना दिया।

दरअसल, होबार्ट हरिकेन्स की पारी के दौरान 9वें ओवर में शादाब खान ने तीसरी गेंद पर एक जोरदार पुल शॉट खेला जो बाउंड्री के पार जाता नजर आ रहा था लेकिन तभी जेक फ्रेजर बिजली की रफ्तार से बाउंड्री के पार जाकर गेंद को लपक लिया और हवा में ही गेंद को अंदर फेंक दिया। इसके बाद बाउंड्री के अंदर आकर हैरत भरा कैच लपक लिया। उनके इस कैच लेने के अंदाज ने फैंस को हैरान कर दिया। इस कैच का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fox Cricket (@foxcricket)

मेलबर्न रेनेगेड्स के जेक फ्रेजर मैकगर्क बाउंड्री पर इस तरह के हैरतअंगेज कैच लेने के लिए काफी मशहूर हैं। बीबीएल 2021 (Big Bash League 2021) में भी उन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) के खिलाफ मैच में एक अविश्वसनीय कैच लपका था। उस मैच में उन्होंने छक्के के लिए जा रही गेंद को एक हाथ से लपका था जिसे देखकर सारे खिलाड़ी भी हैरान रह गए थे।

 

मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए जेक फ्रेजर ने शानदार कैच जरुर पकड़ा लेकिन उनकी टीम जीत हासिल नहीं कर सकी। होबार्ट की टीम 18 ओवर में 122 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में मेलबर्न 114 रनों पर सिमट गई। इस तरह होबार्ट ने 8 रनों से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया।

TRENDING NOW