×

ENG vs NZ: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जो कोई तेज गेंदबाज नहीं कर सका, वो जेम्स एंडरसन ने कर दिखाया

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज हैं। वहीं, शेन वॉर्न इस मामलें में दूसरे पायदान पर हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Published on - June 13, 2022 6:13 PM IST

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने नॉटिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन इतिहास रच दिया। एंडरसन ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम को दूसरी पारी के पहले ही ओवर में आउट करने के साथ ही टेस्ट में अपने 650 विकेट पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वह दुनिया के तीसरे और पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन से पहले स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न ये कारनामा कर चुके हैं।

एंडरसन ने 650 विकेट पूरे करने के लिए 36788 गेंदों का इस्तेमाल किया। मुरलीधरन ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 35858 गेंद जबकि वॉर्न ने 37390 गेंद फेंकी थी।  एंडरसन टेस्ट की पारी के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने 21.59 की औसत से टेस्ट मैच की पारी के पहले ओवर में 27 विकेट अपने नाम किए हैं। इस मामलें में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा 20 विकटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज हैं। दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न और तीसरे नंबर पर जेम्स एंडरसन हैं। भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले चौथे नंबर पर हैं।

TRENDING NOW

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट 

  • मुथैया मुरलीधरन- 800
  • शेन वॉर्न- 708
  • जेम्स एंडरसन- 650
  • अनिल कुंबले- 619
  • ग्लेन मैक्ग्रा- 563