×

ENG vs SL: जेमी स्मिथ ने रचा इतिहास, 94 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ 94 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. उन्होंने 111 रन की पारी खेली.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - August 23, 2024 9:29 PM IST

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड में जारी है. मुकाबले में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने बल्ले से शानदार पारी खेलते हुए कमाल का शतक लगाया. अपने शतक के दमपर जेमी स्मिथ इतिहास रचते हुए बड़ी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.

जेमी स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ 136 गेंदों में शतक लगाया. वह इंग्लैंड क्रिकेट के इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं.

जेमी स्मिथ शतक लगाने वाले बने सबसे युवा विकेटकीपर

जेमी स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ 24 साल 42 दिन की उम्र में शतक लगाया है. इंग्लैंड के लिए टेस्ट फॉर्मेट में वह सबसे कम उम्र के विकेटकीपर बने हैं जिन्होंने शतक लगाया है. उनसे पहले यह रिकॉर्ड लेस एम्स के नाम था. लेस एम्स ने 1930 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ बतौर विकेटकीपर शतक लगाया था. लेस ने जब शतक लगाया था. उस वक्त उनकी उम्र 24 साल 60 दिन थी. इस तरह 94 साल के लंबे इंतजार के बाद जेमी स्मिथ ने इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त किया.

लिस्ट में तीसरे नंबर पर एलन नॉट का नाम है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 24 साल साल 330 दिन की आयु में शतक लगाया था. चौथे नंबर पर इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान ओली पोप हैं. पोप ने 24 साल 333 दिन की आयु में बतौर विकेटकीपर शतक लगाया था.

इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले विकेटकीपर

जेमी स्मिथ – 24 साल 42 दिन
लेस एम्स – 24 साल 60 दिन
एलन नॉट – 24 साल 330 दिन
ओली पोप – 24 साल 333 दिन

TRENDING NOW

जेमी स्मिथ की पारी के दमपर इंग्लैंड की स्थिति मजबूत

इंग्लैंड की टीम की शुरुआत पहली पारी में ठीक नहीं रही थी. हालांकि जेमी स्मिथ ने इंग्लैंड की पारी को संभाला और टीम का स्कोर 358 रन तक पहुंचाया. जेमी स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ 148 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 111 रन बनाए.