×

6 गेंद, 1 रन और चार विकेट- जेसन बेहरेनडर्फ ने तो कमाल ही कर दिया

2 ओवरों में दिल्ली की टीम सिर्फ 7 रन ही बना सकी. अगर पटेल क्रीज पर रहते तो दिल्ली की टीम का स्कोर 190 के करीब भी पहुंच सकता था. और फिर मुकाबले का नतीजा शायद कुछ और होता, क्या पता.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 12, 2023 8:52 AM IST

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अपना खाता खोल लिया है. सोमवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर उसने मेजबान दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया. दिल्ली के 173 रन के लक्ष्य को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. दिल्ली का स्कोर थोड़ा और ज्यादा हो सकता था लेकिन मुंबई के बाएं हाथ के पेसर जेसन बेहरेनडर्फ ने उस कमाल के ओवर ने मैच का रुख पलट दिया.

यह दिल्ली की पारी का 19वां ओवर था. दिल्ली का स्कोर था 5 विकेट पर 165 रन. अक्षर पटेल 24 गेंद पर 54 रन नबाकर खेल रहे थे. चार चौके और पांच छक्के उनके बल्ले से निकल चुके थे. दूसरे छोर पर डेविड वॉर्नर थे. वॉर्नर भी हाफ सेंचुरी लगा चुके थे. हालांकि वह खुलकर रन नहीं बना रहे थे लेकिन दिल्ली के लिए क्रीज पर मौजूद थे दो सेट बल्लेबाज. यानी यह मौका था लॉन्च करने का.

लेकिन बेहरेनडर्फ के इरादे अलग थे.

ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने अक्षर पटेल को अरशद खान के हाथों कैच करवाया. गेंद पैड पर थी और अक्षर ने उसे फ्लिक किया और गेंद सीधा फील्डर के हाथ में गई.

ओवर की अगली गेंद पर अभिषेक पोरेल ने एक रन लिया.

तीसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर भी चलते बने. लेग स्टंप पर एक स्लोअर गेंद थी. कटर गेंद. वॉर्नर ने गेंद को स्लॉग करना चाहा. लेकिन टाइमिंग एक बार फिर खराब रही. गेंद ने बल्ले का ऊपरी किनारा लिया. शॉर्ट थर्ड मैन पर मेरेडिथ ने कैच कर लिया.

इसके बाद क्रीज पर कुलदीप यादव आए. यादव एक जोखिम भरा रन चुराने लगे. फील्डर ने शॉर्ट मिडविकेट से गेंद को नॉन स्ट्राइकर छोर पर उछाल दिया. यादव क्रीज से दूर थे.

पांचवीं गेंद पर अभिषेक परोल से कोई रन नहीं बना. लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर कैमरन ग्रीन ने कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया. छोटी गेंद को परोल ने हिट किया लेकिन 30 गज के घेरे के कोने पर ग्रीन ने कैच लपका.

TRENDING NOW

यानी इस ओवर में सिर्फ एक रन बना और चार विकेट गिरे. दिल्ली की पारी को यहां धमाका करना था लेकिन मुंबई के इस गेंदबाज ने कमाल का ओवर फेंका. और मुंबई की टीम को बड़ी राहत दिलाई.