×

स्पाइनल सर्जरी के चलते 2019-20 सीजन से बाहर हुए जेसन बेहरेनडॉर्फ

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज अगले हफ्ते न्यूजीलैंड में स्पाइनल सर्जरी करवाएंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 8, 2019 8:20 AM IST

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ ने स्पाइनल सर्जरी कराने का फैसला किया है, जिस वजह से वो 2019-20 सीजन से बाहर हो गए हैं। बेहरेनडॉर्फ अगले हफ्ते न्यूजीलैंड में ये सर्जरी करवाएंगे।

मंगलवार को दिए बयान में बेहरेनडॉर्फ ने कहा, “दुर्भाग्य से मैंने पिछले कुछ सालों से मैं एक ही इंजरी से परेशान हूं और हमने कई अलग चीजें करके देखीं और इंजरी हर बार वापस आई। काफी विचार करने के बाद हमने ये फैसला किया है कि सर्जरी इसे पूरी तरह से ठीक करने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है।”

गौरतलब है कि स्पाइनल सर्जरी के बाद ही तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन ने टीम में वापसी की थी और एशेज से दौरान उनका प्रदर्शन भी प्रभावी रहा था। बेहरेनडॉर्फ ने ये सर्जरी करवा चुके कई खिलाड़ियों से बात की।

मनीष पांडे के अर्धशतक और श्रेयस गोपाल के ‘चौके’ ने कर्नाटक को दिलाई जीत

उन्होंने कहा, “मैं इस सर्जरी को लेकर अच्छा महसूस कर रहा हूं, मैंने कई ऑस्ट्रेलियाई और कीवी गेंदबाजों से बात की है, जिन्होंने यही सर्जरी करवाई थी और उन सभी ने सकारात्मक नतीजो की बात कही। ये विशेष प्रक्रिया दूसरे पेशेवर तेज गेंदबाजों, जिन्हें यही इंजरी थी, उनके मामलों में सफल रही है। हमने पैटो को वापसी करते और हालिया एशेज सीरीज में खेलते देखा है इसलिए मैं इसे एक मौका देना चाहूंगा।”

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने आगे कहा, “मैंने पैटो से बात की है और बेन ड्वारशुइस से भी जिन्होंने यही सर्जरी करवाई थी और साथ ही शेन बांड से भी। सभी ने इसे लेकर अच्छी बातें ही कही और किस तरह से उन्हें दोबारा क्रिकेट खेलने में मदद मिली। दुर्भाग्य से मुझे यही इंजरी पिछले कई सालों से हैं और अगर ये सर्जरी उसे हमेशा के लिए ठीक कर सकती है तो मैं इस पर जरूर गौर करूंगा।”