×

कप्‍तान जेसन होल्‍डर ने 'शतकवीर' शाई होप की तारीफों के पूल बांधे

सीरीज का तीसरा वनडे शनिवार को पुणे में खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 24, 2018 10:51 PM IST

वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान जेसन होल्‍डर ने भारत के खिलाफ विशाखापत्‍तनम वनडे में नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले बल्‍लेबाज शाई होप की जमकर तारीफ की।

होप ने 5 मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए मैच को टाई करा लिया। उन्‍होंने 134 गेंदों पर नाबाद 123 रन बनाए। इसके अलावा युवा बल्‍लेबाज शिमरोन हेटमेयर ने भी 94 रन की शानदार पारी खेली।

इस मैच में भारत की ओर से कप्‍तान विराट कोहली ने नाबाद 157 रन बनाए और वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 10 हजार रन पूरा कर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी कायम किया।

जीत के बाद होल्‍डर ने कहा, ‘ वास्‍तव में दोनों टीमों ने अच्‍छी क्रिकेट खेली। विराट कोहली को शानदार पारी खेलने और 10,000 रन की उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई। शाई होप युवा टैलेंट हैं। उन्‍होंने बेहतरीन पारी खेली। दुर्भाग्‍यवश हम जीत दर्ज नहीं कर सके। लेकिन हमें इस मैच से कई सकारात्‍मक चीजें मिलीं। शिमरोन हेटमेयर ने फिर अच्‍छी फॉर्म दिखाई। मुझे लगता है कि गेंदबाजों की ओर से अच्‍छी कोशिश थी। मेरे रनआउट होने से निश्चिततौर पर हेती (हेटमेयर) निराश थे। वो भी अहम मौके पर आउट हो गए। हमारे पास अच्‍छा मौका था।’

भारतीय टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 321 रन बनाए थे। जवाब में विंडीज टीम 7 विकेट पर 321 रन बनाकर मैच टाई करने में सफल रही। भारतीय टीम 9वीं बार टाई खेलने पर मजबूर हुई।

TRENDING NOW

5 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है। सीरीज का तीसरा वनडे शनिवार को पुणे में खेला जाएगा।