×

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से जेसन होल्डर निलंबित

पहले टेस्ट में धीमी ओवर रेट के चलते विंडीज कप्तान पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - December 5, 2017 11:54 PM IST

वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड पहले टेस्ट मैच के दौरान धीमी ओवर रेट के चलते मेहमान टीम के कप्तान जेसन होल्डर को दूसरे टेस्ट मैच से निलंबित कर दिया है। वेस्टइंडीज टीम आईसीसी मानक के हिसाब के तीन ओवर पीछे चल रही थी। साथ ही उन पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है। कप्तान के अलावा बाकी विंडीज खिलाड़ियों को भी 30 प्रतिशत जुर्माना देना होगा। वेलिंगटन में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड टीम ने एक पारी और 67 रनों के शानदार जीत दर्ज की।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/yuvraj-singh-like-a-role-model-for-me-says-deepak-hooda-666532″][/link-to-post]

आईसीसी नियमों के हिसाब से कोई भी टीम मानक से जितनी ज्यादा देर से ओवर कराएगी उसके खिलाड़ियों पर उसका 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा और कप्तान को उसका दोगुना जुर्माना देना होगा। होल्डर इसी साल अप्रैल में पाकिस्तान के खिलाफ जमैका टेस्ट में भी धीमी ओवर रेट के चलते दोषी पाए गए थे। चूंकि विंडीज कप्तान ने 12 महीने के अंदर दो बार कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ा है इसलिए जुर्माने के साथ उन पर एक मैच का बैन भी लगाया गया है। फील्ड अंपायर इयान गोल्ड और रॉड टकर के साथ थर्ड अंपायर ब्रूस ऑक्सनफोर्ड और चौथे अधिकारी वेन नाइट्स ने होल्डर को दोषी पाया, जिसके बाद मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने उन्हें सजा दी।

TRENDING NOW

पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। पहली पारी में 134 पर ऑल आउट होने के बाद विंडीज गेंदबाज कीवी टीम को रोकने में नाकाम रही। 9 विकेट पर 520 का स्कोर खड़ा कर न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 386 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में क्रैग ब्रैथवेट की 91 रनों की शानदार पारी के बाद भी वेस्टइंडीज टीम 319 रन ही बना सकी और न्यूजीलैंड एक पारी और 67 रनों से मैच जीत गई। दो मैचों की सीरीज में मेजबान टीम ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मैच 9 दिसंबर से हैमिल्टन में खेला जाएगा।