×

बुमराह और गिल दोनों बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान, पूर्व दिग्गज ने दिया गजब का फॉर्मूला

भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल दोनों बन सकते हैं. इसका फॉर्मूला वसीम जाफर ने दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - May 16, 2025 6:14 PM IST

Indian Team New Captain: भारत के नए टेस्ट कप्तान के रूप में किसे नियुक्त किया जाना चाहिए, इस पर बहस के बीच, पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने कहा कि जब भी जसप्रीत बुमराह को आराम की जरूरत होगी, शुभमन गिल को इंग्लैंड के आगामी दौरे पर टेस्ट टीम का नेतृत्व करना चाहिए.

रोहित शर्मा ने इस महीने की शुरुआत में टेस्ट से संन्यास की घोषणा की, गिल को 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होने वाली पांच मैचों की श्रृंखला में नई-नवेली भारतीय टेस्ट टीम का नेतृत्व करने के लिए सबसे आगे देखा जा रहा है. भारत ने 2007 के दौरे के बाद इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, जहां उन्होंने राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में 1-0 से जीत हासिल की थी.

बुमराह और गिल दोनों बन सकते है कप्तान

भारत के लिए 31 टेस्ट मैच खेलने वाले जाफर ने शुक्रवार को अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा, “मुझे लगता है कि बुमराह कप्तानी के लिए एकदम सही विकल्प हैं, जब तक कि वह जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते. उन्हें कप्तान होना चाहिए और गिल को उप कप्तान बनाया जाना चाहिए – जब भी बुमराह को आराम की जरूरत हो, तो उन्हें जिम्मेदारी लेनी चाहिए. इस तरह गिल को पूर्णकालिक कप्तान होने के दबाव के बिना तैयार किया जा सकता है.”

गिल के अलावा, जो वर्तमान में आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स (जीटी) के कप्तान हैं और बुमराह, केएल राहुल और ऋषभ पंत भी भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनने की दौड़ में हैं. बुमराह ने तीन टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है और पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में पर्थ टेस्ट जीतने के समय भी वह कप्तान थे. लेकिन उनकी फिटनेस समस्याओं का मतलब है कि बुमराह का इंग्लैंड दौरे पर सभी पांच टेस्ट खेलना अभी भी तय नहीं है.

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया दौरे के अंतिम टेस्ट के दौरान बुमराह को पीठ में चोट लग गई थी और उन्होंने दूसरी पारी में बिल्कुल भी गेंदबाजी नहीं की थी. पीठ की चोट, जिसके लिए पहले 2023 की शुरुआत में ऑपरेशन की आवश्यकता थी, के कारण बुमराह दुबई में भारत के विजयी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी अभियान से भी चूक गए.

TRENDING NOW

इस बीच, राहुल ने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश में 2-0 की सीरीज जीत सहित तीन टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया. भारत को एजबस्टन (2-6 जुलाई), लॉर्ड्स (10-14 जुलाई), ओल्ड ट्रैफर्ड (23-27 जुलाई) और द ओवल (31 जुलाई से 4 अगस्त) में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच भी खेलने हैं.