×

जसप्रीत बुमराह ने लसिथ मलिंगा के लिए कहा कुछ ऐसा कि सुनकर गदगद हो जाएगा 'यॉर्कर किंग'

आधुनिक क्रिकेट में यॉर्कर फेंकने वाले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले 26 साल के बुमराह ने कहा कि उन्हें नहीं पता जब वापसी करेंगे तो शरीर पर कैसा असर पड़ेगा

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 5, 2020 8:10 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने श्रीलंकाई पेसर लसिथ मलिंगा (Lsith Malinga) की जमकर तारीफ की है. बुमराह का कहना है कि मलिंगा यॉर्कर के मामले में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और इस अनुभवी गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे समय तक इस गेंद पर अपनी बादशाहत कायम रखी.

बुमराह की इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने उनके हवाले से ट्वीट में कहा, ‘मलिंगा दुनिया में यॉर्कर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और उन्होंने इतने लंबे समय तक इसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया.’

‘नहीं पता वापसी के बाद शरीर पर कैसा असर होगा’

आधुनिक क्रिकेट में यॉर्कर फेंकने वाले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले 26 साल के इस भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि अभी उन्हें अंदाजा नहीं है कि कोविड-19 महामारी के कारण ब्रेक के बाद जब वह पूर्ण ट्रेनिंग में वापसी करेंगे तो उनके शरीर पर कैसा असर पड़ेगा.

उन्होंने कहा, ‘मैं हफ्ते में लगभग छह दिन ट्रेनिंग कर रहा हूं लेकिन मैंने लंबे समय से गेंदबाजी नहीं की है. इसलिए मुझे नहीं पता कि जब मैं ब्रेक के बाद पहली बार गेंदबाजी करूंगा तो शरीर पर इसका कैसा असर पड़ेगा.’

26 मार्च को खेला गया था आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच 

TRENDING NOW

कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया में इस समय खेल की लगभग सभी गतिविधियां ठप्प है. 26 मार्च के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के आयोजन भी बंद हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह से क्रिकेट की बहाली दोबारा होती है. हालांकि लगभग दो महीने बाद कई बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को गाइडलाइंस के मुताबिक प्रैक्टिस की छूट दे दी है लेकिन भारतीय क्रिकेटर अभी इसका इंतजार कर रहे हैं.