×

श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज में जसप्रीत बुमराह को नहीं मिलेगी जगह, ये है वजह

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Updated on - December 23, 2019 3:04 PM IST

चोट के बाद वापस के लिए तैयार तैज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया में वापसी की राहें मुश्किल नजर आ रही हैं.

भारत और श्रीलंका के बीच नए साल की शुरुआत में पांच, सात और 10 जनवरी को तीन टी20 मुकाबले खेले जाने हैं. इसके बाद 14 जनवरी से भारतीय टीम ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में मैदान में उतरेगी. घरेलू कंडीशन में होने वाली इन दो सीरीज के लिए टीम का ऐलान आज (सोमवार) को होना है.

पढ़ें:- WI के खिलाफ धमाकेदार पारियों के बाद ‘रोहित शर्मा’ श्रीलंका सीरीज से ले सकते हैं ब्रेक

फैन्‍स कयास लगा रहे हैं कि जसप्रीत बुमराह इस टी20 सीरीज से वापसी कर सकते हैं, लेकिन टाइम्‍स ऑफ इंडिया अखबार की खबर की माने तो ऐसा हो पाना संभव नहीं हैं.

अखबार ने बीसीसीआई के एक वरिष्‍ठ अधिकारी के हवाले से लिखा, “जसप्रीत बुमराह का इलाज करने वाले डॉक्‍टरों ने उन्‍हें गेंदबाजी करने के लिए फिट घोषित कर दिया है. वो श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में खेलने के लिए तैयार थे, लेकिन राष्‍ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) द्वारा उन्‍हें अभी खेलने के लिए क्‍लीयरेंस नहीं दी गई है.

जसप्रीत बुमराह को टीम में चुनने से पहले चयनकर्ताओं को बीसीसीआई से उनकी उपलब्‍धता के लिए हरी झंडी नहीं मिली है. वो ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल सकते हैं.

पढ़ें:- भारत की सीरीज जीत पर ‘दादा’ ने जडेजा को लेकर दिया बयान, कहा- वो टीम इंडिया में…

वनडे में नंबर-7 को लेकर भी पेच

TRENDING NOW

इस अधिकारी ने अखबार को बताया कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के तुरंत बाद ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नंबर-7 के स्‍थान के लिए मुंबई रणजी टीम के कप्‍तान सूर्यकुमार यादव को लेने के लिए भी चर्चा हुई. सूर्यकुमार को केदार जाधव के स्‍थान पर टीम में शामिल करने के लिए बात हुई. समस्‍या यह है कि सूर्यकुमार और मनीष पांडे जैसे खिलाड़ी गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं. केदार जाधव बल्‍लेबाजी के साथ-साथ स्पिनर की भूमिका भी निभाते हैं. ऐसे में उनका पलड़ा भारी.