×

IND VS AUS: मेलबर्न में पहले दिन बल्लेबाजों का जलवा, बुमराह ने चटकाए तीन विकेट, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 311/6

बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्टीव स्मिथ 68 रन और पैट कमिंस 08 रन बनाकर नाबाद हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 26, 2024 1:16 PM IST

IND VS AUS 4th Test Day 1: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिला. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 311 रन बनाए हैं. खेल खत्म होने तक स्टीव स्मिथ 68 रन और पैट कमिंस 08 रन बनाकर नाबाद हैं.

पहले दो सत्र ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे, जिसमें वरिष्ठ खिलाड़ियों ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन (145 गेंदों पर 72) और स्टीव स्मिथ (बल्लेबाजी में 68, 111 गेंद) ने अर्धशतक बनाए. हालांकि जसप्रीत बुमराह ने आखिरी सत्र में विकेट लेकर भारत की वापसी कराने की कोशिश की है.

ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया के लिए चार बल्लेबाजों ने खेल के पहले दिन अर्धशतक जमाया. ओपनर सैम कॉन्स्टास ने डेब्यू मैच में अर्धशतकीय पारी खेली और 60 रन बनाकर आउट हुए. वहीं उस्मान ख्वाजा भी फॉर्म में लौटे और अर्धशतक जमाया. ख्वाजा 55 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. मार्नस लाबुशेन का बल्ला मेलबर्न में भी चला और उन्होंने भी 72 रन की शानदार पारी खेली. लाबुशेन का विकेट सुंदर के नाम रहा. गाबा में शतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ का बल्ला मेलबर्न में चला और उन्होंने भी अर्धशतकीय पारी खेली. एक समय एक छोर से विकेट गिर रहे थे, मगर स्टीव स्मिथ ने मोर्चा संभाले रखा.

कॉन्स्टास के नाम रहा खेल का पहला दिन

खेल का पहला दिन न्यू साउथ वेल्स के 19 वर्षीय तेजतर्रार खिलाड़ी सैम कॉन्स्टास के नाम रहा. डेब्यू मैच खेल रहे कॉन्स्टास ने अपनी शानदार पारी के दौरान कोई घबराहट नहीं दिखाई, जिसमें बुमराह की गेंदों पर दो छक्के शामिल थे. उन्होंने विराट कोहली के साथ झड़प भी की, जिनके कंधे पर 19 वर्षीय खिलाड़ी के साथ टकराव हुआ था. जिस तरह से उन्होंने भारतीय गेंदबाजी पर जोरदार हमला किया, उसने उनके अनुभवी सलामी जोड़ीदार ख्वाजा को धैर्यपूर्वक अर्धशतक बनाकर फॉर्म में वापस आने का मौका दिया. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कॉन्स्टॉस काफी आक्रामक नजर आए, उन्होंने बुमराह के दो ओवर में क्रमश: 14 और 18 रन बटोरे.

ट्रेविस हेड खाता नहीं खोल सके

भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा ट्रेविस हेड इस मैच में फ्लॉप रहे और बिना खाता खोले जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए. मिचेल मार्श (04) ने एक बार फिर निराश किया और वह भी बुमराह का शिकार बने, वहीं एलेक्स कैरी ने 31 रन की पारी खेली. एलेक्स कैरी का विकेट आकाश दीप के नाम रहा. भारत के लिये जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिये जबकि आकाश दीप, वॉशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा को एक एक विकेट मिला 

TRENDING NOW

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है. भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है. शुभमन गिल की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है. पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. पर्थ टेस्ट में भारत को जीत मिली थी, वहीं एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी. गाबा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ.