×

BGT: 4,4,4.. अपनी छोटी पारी में बुमराह ने टॉप ऑर्डर को दी बड़ी सीख, बताया कैसे की जाती है बैटिंग

सिडनी टेस्ट में 22 रन की पारी खेलकर जसप्रीत बुमराह ने भारत के टॉप ऑर्डर को बड़ी सीख दी डाली है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - January 3, 2025 3:15 PM IST

Jasprit Bumrah Batting in Sydney: भारतीय टीम की बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया में लगातार फ्लॉप साबित हो रही है. सिडनी टेस्ट में भी टीम इंडिया का हाल कुछ ऐसा ही रहा. मुकाबले में भारतीय टीम की पहली पारी में महज 185 रन पर सिमट गई. वो तो भला हो टीम के कप्तान स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह का जिन्होंने बल्ले से संघर्ष करते हुए 22 रन की बहुमूल्य पारी में अंत में खेली.

गेंद से कहर बरपाने के लिए मशहूर जसप्रीत बुमराह ने सिडनी में बल्ले से भी टीम को संकट से उबारा. अपनी बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने पूरे जोश के साथ कंगारू टीम के गेंदबाजों का सामना किया. बुमराह ने जिस अंदाज से सिडनी में खेल दिखाया वह देखकर मानो यही लगा कि वह टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को यह बता रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर किस अंदाज मे खेलना चाहिए.

बुमराह ने जड़े लगातार तीन चौके

भारत की पहली पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह अटैकिंग मोड के साथ क्रीज पर उतरे थे. वह शुरुआत से ही बड़े शॉट लगाने का मन बनाकर आए थे. बुमराह ने ऐसा किया भी. जस्सी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे शानदार गेंदबाजी करने वाले स्कॉट बोलैंड को अपने रडार पर लिया. बुमराह ने बोलैंड की गेंदबाजी पर आक्रमक रवैया दिखाते हुए एक के बाद एक लगातार तीन चौके लगाए. उन्होंने दो चौके सामने की ओर लगाए जबकि एक चौके बाई के रूप में भारतीय टीम को मिला. अपनी पारी में बुमराह ने एक शानदार छक्का भी जड़ा.

सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने 17 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 22 रन की कमाल की पारी खेली. उनकी बल्लेबाजी को देख स्टेडियम में मौजूद फैंस भी काफी खुश नजर आए. बुमराह ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल (10 रन), केएल राहुल (4 रन), शुभमन गिल (20 रन) और विराट कोहली (17 रन) से भी बड़ी और महत्वपूर्ण पारी खेली. बुमराह की तेज तर्रार पारी से भारत को मोंमेटम मिला और पूरे टीम में एक अलग जोश नजर आया.

गेंदबाजी में भी जस्सी का दिखा जादू

बल्लेबाजी के बाद जसप्रीत बुमराह का जादू गेंदबाजी में भी नजर आया. दिन का खेल खत्म होने तक भारत के इस स्टार खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दे दिया था. जसप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को सिर्फ 2 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी. उस्मान ख्वाजा के विकेट के ठीक पहले बुमराह और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सैम कोंस्टास के बीच बहस भी हुई थी. इस बहस के बाद अगली ही गेंद पर बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को चलता किया. जिससे पूरी टीम में अलग जोश नजर आया.