×

इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में छाया एक और भारतीय गेंदबाज, पांच बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन

ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने अपने पांच विकेटों में तीन बल्लेबाजों को बोल्ड किया, जबकि एक विकेट एलबीडब्लयू और एक विकेट खुद की गेंद पर कैच लेकर हासिल किया.

Jayant Yadav

भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी से प्रभावित किया है. जयंत यादव ने पहली बार काउंटी क्रिकेट में पांच विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया है. ब्रिस्टल में ग्लॉस्टरशायर के विरुद्ध खेलते हुए वॉरिकशायर के गेंदबाज जयंत यादव ने 90 रन देकर पांच विकेट लिए, जिसकी वजह से ग्लॉस्टरशायर की टीम 255 रन पर ढेर हो गई.

जयंत यादव के इस परफॉर्मेंस से वॉरिकशायर को पहली पारी में 19 रन की बढ़त मिली, मगर दूसरी पारी में बल्लेबाजी में टीम ने निराश किया और 58 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिया और वॉरिकशायर पर हार का खतरा मंडरा रहा है.

जयंत यादव ने अपने पांच विकेटों में तीन बल्लेबाजों को बोल्ड किया, जबकि एक विकेट एलबीडब्लयू और एक विकेट खुद की गेंद पर कैच लेकर हासिल किया. उन्होंने जफर गौहर और कप्तान ग्रेम वान ब्युरेन जैसे महत्नपूर्ण बल्लेबाजों का विकेट हासिल किया.

32 साल के जयंत यादव ने भारत के लिए छह टेस्ट और दो वनडे मैच खेले हैं. छह टेस्ट मैच में उन्होंने 12 विकेट लिए हैं, वहीं वनडे में भी उनके नाम एक विकेट है. 65 फर्स्ट क्लास में उन्होंने 176 विकेट हासिल किए हैं.

trending this week