×

IND vs BAN: 12 साल, 118 टेस्ट, जयदेव उनादकट के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड

उनादकट ने 12 साल पहले 16 दिसंबर 2010 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - December 22, 2022 2:58 PM IST

मीरपुर। भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने गुरुवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में मैदान पर उतरते ही एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। वह सर्वाधिक टेस्ट मैचों से बाहर रहने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।

उनादकट ने 12 साल पहले 16 दिसंबर 2010 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद अब उन्होंने 118 टेस्ट मैचों में बाहर रहने के बाद टीम में वापसी की। यह भारत की तरफ से रिकॉर्ड है जबकि विश्व क्रिकेट में वह सर्वाधिक टेस्ट मैचों से बाहर रहने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

रिकॉर्ड इंग्लैंड के गैरेथ बैटी के नाम पर है जिन्हें दो टेस्ट मैचों के बीच 142 मैच तक इंतजार करना पड़ा था। उनादकट को बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की जगह टीम में रखा गया है जिन्हें चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत की 188 रन की जीत के बाद मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

अपने करियर का दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे उनादकट ने बांग्लादेश के खिलाफ सुबह के सत्र में सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन का विकेट लिया जिन्होंने पहले टेस्ट मैच में शतक लगाया था। वहीं, मुश्फिकुर रहीम के रुप में दूसरा शिकार किया। उनादकट को चोटिल मोहम्मद शमी की जगह बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया था। उन्हें सौराष्ट्र की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला।

सौराष्ट्र के कप्तान उनादकट ने विजय हजारे ट्रॉफी में 10 मैचों में सर्वाधिक 19 विकेट लिए थे। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने से पूर्व 96 प्रथम श्रेणी मैचों में 353 विकेट लिए थे।

टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे लंबा अंतराल:

TRENDING NOW

  • लाला अमरनाथ – 12 वर्ष 129 दिन
  • जयदेव उनादकट – 12 साल और 2 दिन

पहले और दूसरे टेस्ट के बीच सबसे ज्यादा मैच मिस करने वाले खिलाड़ी

  • 142 गैरेथ बैटी (2005-16)
  • 118 जयदेव उनादकट (2010-22)*
  • 114 मार्टिन बिकनेल (1993-03)
  • 109 फ़्लॉइड रीफ़र (1999-09)
  • 104 यूनुस अहमद (1969-87)
  • 103 डेरेक शेकलटन (1951-63)