×

IPL 2023 से बाहर हुए लखनऊ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट: रिपोर्ट

LSG के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट चोट के कारण IPL 2023 के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 3, 2023 11:46 AM IST

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक बुरी खबर आई है. टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट चोट के कारण IPL 2023 के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपनी एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी है. जयदेव उनादकट बायें कंधे में चोट लगने की वजह से IPL के 16वें सीजन में लखनऊ की टीम को अपनी सेवाएं नहीं दे पायेंगे.

चोट के कारण उनादकट का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. WTC फाइनल सात से 11 जून तक ओवल में खेला जाना है.

जयदेव उनादकट लखनऊ और आरसीबी के मैच से एक दिन पहले नेट में गेंदबाजी करते हुए चोटिल हुए थे. वह बुरी तरह फिसल गए थे जिससे उनका पूरा वजन उनके बाएं कंधे पर पड़ा. इसके बाद वह काफी दर्द में नजर आये और टीम फिजियो उनकी चोट पर बर्फ लगाते हुए भी दिखाई दिये. अभी यह नहीं पता चला है कि क्या उनका कंधा खिसका है और क्या उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन की जरूरत पड़ेगी.

 

उनादकट IPL 2023 में कुछ खास नहीं कर सके और उन्हें सिर्फ 3 मैच खेलने का ही मौका मिला. इस दौरान वह विकेट के लिए तरसते नजर आये. उन्होंने इन 3 मैचों में 8 ओवर गेंदबाजी की और 92 रन लुटा दिये लेकिन एक भी विकेट नहीं ले सके.

लखनऊ इस समय दो खिलाड़ियों की समस्या से परेशान हैं जिसमें उनादकट के अलावा उनके कप्तान केएल राहुल भी शामिल हैं. केएल को भी चोट उनादकट के चोटिल होने वाले दिन ही लगी. RCB के खिलाफ मैच में केएल चौका बचाने के चक्कर में दायें पैर को चोटिल कर बैठे थे और फिर उन्हें मैदान के बाहर ले जाया गया. राहुल की चोट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक अपडेच नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि अगले कुछ मैचों में उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है.

TRENDING NOW