×

उनादकट बोले- मैच के बाद 'मांकड़िंग' के बारे में कोई चर्चा नहीं की

पेसर जयदेव उनादकट का कहना है कि उनका ध्यान शुक्रवार को हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - March 28, 2019 10:25 PM IST

इंडियन टी-20 लीग फ्रेंचाइजी राजस्थान के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने कहा है कि टीम जोस बटलर के खिलाफ हुई ‘मांकड़िंग’ की घटना से आगे निकल चुकी है।

पढ़ें: चहल का ‘चौका’, मुंंबई की पारी में चमके रोहित, युवी और हार्दिक पांड्या

उनादकट का कहना है कि उनका ध्यान शुक्रवार को हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर है।

पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने राजस्थान के जोस बटलर को ‘मांकड़िंग’ कर आउट किया जिस पर क्रिकेट जगत बंटा हुआ नजर आया। क्रिकेट कानूनों का संरक्षक माने जाने वाले मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने इस घटना में पहले अश्विन का साथ दिया लेकिन समीक्षा के बाद उसने अपने रूख में बदलाव करते हुए भारतीय खिलाड़ी की इस हरकत को ‘खेल भावना’ के खिलाफ करार दिया।

पढ़ें: बैंगलुरू ने टॉस जीकर मुंबई को पहले बल्‍लेबाजी का दिया मौका

उनादकट से जब पूछा गया कि क्या टीम पर ‘मांकड़िंग’ विवाद का कुछ असर पड़ा है तो उन्होंने कहा, ‘हमने उस दिन (सोमवार को हुए मैच) के बाद कभी भी इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की। हम इस घटना से आगे बढ़ चुके है। हमारा ध्यान अगले मैच पर है।’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘इस टूर्नामेंट में हर मैच काफी अहम है। ‘मांकड़िंग’ का हम पर कोई असर नहीं हुआ है और अब हमारा ध्यान इस चीज पर है कि कल का मैच कैसे जीतें।’