×

ओलंपिक में क्रिकेट खेलने को बेताब है यह भारतीय खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर कही खास बात

लॉस एंजलिस में होने वाले 2028 के ओलंपिक में क्रिकेट को भी शामिल किया जाना है. ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने को लेकर भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रगिज ने खुशी जताई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Aug 11, 2024, 03:32 PM (IST)
Edited: Aug 11, 2024, 03:32 PM (IST)

पेरिस ओलंपिक में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा. भारत के खिलाड़ियों ने 6 मेडल अपने नाम किए. पेरिस ओलंपिक का आज ही समापन होना है. अब फैंस को 2028 लॉस एंजलिस ओलंपिक का इंतजार रहेगा. अगला ओलंपिक बहुत खास होने वाला है क्योंकि इसमें क्रिकेट को भी शामिल किया जाना है.

लॉस एंजलिस ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने को लेकर भारत की महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज ने खुशी जताई है. वह ओलंपिक में क्रिकेट खेलने को लेकर बेताब हैं. हाल ही में जेमिमा ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है.

जेमिमा ने ओलंपिक जर्सी में शेयर की तस्वीर

जेमिमा रोड्रिग्ज ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में जेमिमा भारत की ओलंपिक जर्सी में नजर आ रही हैं. भारत की ओलंपिक जर्सी पहन जेमिमा काफी खुश नजर आ रही हैं. उन्होंने इस तस्वीर के साथ एक खास कैप्शन भी लिखा है. जेमिमा ने लिखा ‘भारत की ओलंपिक जर्सी पहनना काफी अच्छा लगा. ओलंपिक में भारत के लिए क्रिकेट खेलने के लिए इंतजार नहीं कर सकती. वह भी क्या पल होगा. हमारे एथलीटों ने क्या शानदार का पैशन और कमिटमेंट दिखाया. हार या जीत मिलती है. हमें आप पर गर्व है.’

जेमिमा ने अपनी तस्वीर और कैप्शन से साफ कर दिया है कि वह जल्द से जल्द ओलंपिक में भारत के लिए क्रिकेट खेलना चाहती हैं. उम्मीद यही है कि अगले ओलंपिक में जब भारत की महिला क्रिकेट टीम का चयन हो तो उस वक्त जेमिमा का भी चयन किया जाएगा.

TRENDING NOW

भारतीय टीम जीत चुकी है गोल्ड मेडल

भारत की महिला टीम ओलंपिक से पहले एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकी है. टीम ने पिछले साल ही यह कारनामा चीन में किया था. भारत की गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम का जेमिमा रोड्रिग्ज भी हिस्सा थी. ऐसे में वह गोल्ड जीतने के पल को पहले भी महसूस कर चुकी हैं. हालांकि हर खिलाड़ी का सपना ओलंपिक में गोल्ड जीतने का होता है. ऐसे में जेमिमा ओलंपिक में गोल्ड जीतने में कामयाब हो पाएंगी तो यह उनका सपना सच होने जैसा मोमेंट होगा.