×

भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने के लिए जेमिमा ने बनाया खास प्लान, ऐसे टीम इंडिया को बनाएंगी चैंपियन

महिला टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में सभी टीमें जुट गई हैं. इसके लिए भारत की स्टार बल्लेबाज जेमिमा ने भी खास प्लान बनाया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - August 23, 2024 4:26 PM IST

हंड्रेड और डब्लूबीबीएल का हिस्सा रह चुकीं जेमिमाह रॉड्रिग्स पहली बार महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग (डब्लूसीपीएल ) खेलने जा रही हैं. वह इस टूर्नामेंट को टी20 विश्व कप के तैयारियों के लिए एक अहम हिस्सा मानती हैं. बुधवार से शुरू हुए डब्लूसीपीएल में वह हमवतन शिखा पांडे के साथ ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं.

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हुए मीडिया बातचीत में रॉड्रिग्स ने कहा, ‘टी 20 विश्व कप से पहले मेरे पास यही कुछ मैच हैं. कुछ नई चीज़ें हैं, जिनका मैं लगातार अभ्यास कर रही थी और यहां मैं उन्हें आज़माने वाली हूं. फ्रेंचाइजी क्रिकेट मुझे हमेशा उत्साहित करती है.’

जेमिमा का होगा चौथा टी20 वर्ल्ड कप

अक्टूबर में दुबई में होने वाला टी20 विश्व कप रॉड्रिग्स का चौथा टी20 विश्व कप होगा. उन्होंने कहा, ‘मुझे यात्रा करना और अलग-अलग टीमों के लिए खेलना पसंद है. मुझे नए लोगों से मिलना और नए क्रिकेटरों को जानना अच्छा लगता है. मुझे यह जानना अच्छा लगता है कि वे अलग-अलग परिस्थितियों में अपने शरीर और दिमाग़ को कैसे ढालती हैं और कैसे खेलती हैं. आप जब भी क्रिकेट खेलने मैदान पर उतरते हो, परिस्थितियां बदली रहती हैं. दबाव के क्षणों में ये तैयारियां बहुत काम आती हैं. मैं इस टूर्नामेंट को विश्व कप की तैयारियों की तरह देख रही हूं. इसके साथ ही यह मेरी ज़िम्मेदारी है कि मैं ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स की टीम को टूर्नामेंट में आगे बढ़ने में मदद भी करूं. कुल मिलाकर मैं यहां खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं.’

TRENDING NOW

नंबर 3 पर खेलते नजर आ सकती हैं जेमिमा

रॉड्रिग्स फ़िलहाल भारत के लिए टी20 मैचों में नंबर पांच पर खेलती हैं, लेकिन डब्लूसीपीएल में वह नंबर तीन पर खेलती हुई दिखेंगी. क्या यह चुनौतीपूर्ण होगा? रॉड्रिग्स ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हर बल्लेबाज का अपना एक अलग फार्मूला होता है. मेरे लिए परिस्थितियों को जल्दी से पढ़ना और उनके अनुसार शॉट खेलना अधिक महत्वपूर्ण है. यहां पिच धीमी होंगी, तो मुझे उसके अनुसार बल्लेबाजी करनी होगी. मैं इन चीज़ों को लेकर हमेशा से स्पष्ट रहना चाहती हूं ताकि मेरे दिमाग़ में भी एक स्पष्टता रहे.’