×

पंत और इशान को टक्कर देने के लिए तैयार जितेश शर्मा, एशियन गेम्स में दिखाएंगे दम

IPL की 24 पारियों में 44 चौके और 33 छक्के जड़ने वाले जितेश शर्मा की ताकत पावर हिटिंग है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 18, 2023 1:33 PM IST

Jitesh Sharma: एशियन गेम्स के लिए चुनी गई भारतीय टीम में विकेटकीपर जितेश शर्मा को शामिल किया गया है. जितेश शर्मा पिछले कुछ सालों में एक ऐसे विकेटकीपर-बल्लेबाज के रुप में उभरे हैं जो धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. IPL 2023 में भी हमें उनके बल्ले से कुछ ऐसा ही देखने को मिला. यही वजह है कि सिलेक्टर्स ने एशियन गेम्स के लिए उन्हें टीम में बतौर विकेटकीपर चुना है.

IPL के 26 मैचों में जितेश शर्मा का स्ट्राइक रेट 160 के करीब रहा है जबकि 90 T20 मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 150 के करीब है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं.

जितेश की ताकत पावर हिटिंग

IPL की 24 पारियों में 44 चौके और 33 छक्के जड़ने वाले इस खिलाड़ी की ताकत पावर हिटिंग है जिसके लिए वह पिछले कुछ सालों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं. जितेश ऐसे समय में भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे है जब टीम के पास कई विकल्प मौजूद है. चोट से उबरने के बाद ऋषभ पंत वापसी करने के लिए तैयार होंगे. इशान किशन फिलहाल भारत के शीर्ष विकेटकीपर बल्लेबाज है. संजू सैमसन भी इस रेस में शामिल है. एशियन गेम्स के लिए जो टीम चुनी गई है उसमें जितेश के साथ प्रभसिमरन सिंह भी मौजूद हैं.

IPL के पिछले दो सीजन में जितेश ने कमाल का प्रदर्शन किया है. IPL 2022 में उन्हें पंजाब किंग्स की ओर से 12 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें 163.63 के स्ट्राइक रेट से 234 रन बनाए. वहीं, अगले सीजन उन्होंने 156.06 के स्ट्राइक रेट से 309 रन अपने नाम किए.

एशियन गेम्स में रन बनाना लक्ष्य

इस साल की शुरुआत में जितेश संजू सैमसन के चोटिल होने पर भारतीय टीम में शामिल जरूर हुए लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिल सका. हालांकि ऋषभ पंत के चोटिल होने और इशान किशन की बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी को देखते हुए इस धाकड़ विकेटकीपर को जल्द ही सीनियर टीम से बुलावा आने की उम्मीद है.

TRENDING NOW

एशियन गेम्स में खुद को साबित करना चाहते हैं

कूच बिहार ट्रॉफी के लिए विदर्भ की अंडर-19 टीम में जगह बनाने के बाद से जितेश लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं और यही वजह है कि उन्होंने अपने प्रदर्शन से सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. T20 क्रिकेट में 2000 से ज्यादा रन बना चुके जितेश का पहला बड़ा लक्ष्य एशियन गेम्स में बल्ले से खुद को साबित करना है.