×

जो रूट ने रचा कीर्तिमान, बने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज

जो रूट ने 31वां टेस्ट शतक जड़ने के साथ ही इतिहास रच दिया है. रूट का भारत के खिलाफ ये 10वां टेस्ट शतक है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - February 23, 2024 4:44 PM IST

IND vs ENG: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने रांची टेस्ट में चौथे दिन शानदार शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया है. मेजबान भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पिछले 3 टेस्ट मैचों में जो रूट को रन बनाने के लिए काफी जूझना पड़ रहा था. लेकिन चौथे टेस्ट में रूट ने संभलकर खेलते हुए भारत के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ दिया. रूट के टेस्ट करियर का ये 31वां शतक है. इस तरह रूट ने फैब-4 में विराट कोहली को काफी पीछे छोड़ दिया है. फैब-4 में सबसे ज्याद शतक केन विलियमसन के नाम हैं. दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ और तीसरे नंबर पर जो रूट हैं. वहीं, चौथे नंबर पर विराट कोहली हैं.

जो रूट ने टेस्ट में 14 पारियों के लंबे अंतराल के बाद पहला शतक ठोका है. उनके बल्ले से आखिरी शतक पिछले साल जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बर्मिंघम मे आया था. भारत की धरती पर रूट ने 3 साल बाद टेस्ट में सैकड़ा जड़ा है. इससे पहले चेन्नई में फरवरी 2021 में भारत के खिलाफ दोहरा शतक ठोका था.

जो रूट ने 31वें टेस्ट शतक से भारत के खिलाफ नया इतिहास भी रच दिया है. रूट भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 10 टेस्ट शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रूट ने 219 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से अपना सैकड़ा पूरा किया जो उनका स

TRENDING NOW

फैब 4 में सर्वाधिक टेस्ट शतक (मैच)

केन विलियमसन – 32* (98)
स्टीव स्मिथ – 32 (107)
जो रूट – 31 (139)
विराट कोहली – 29 (113)

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

  • जो रूट- 10
  • स्टीव स्मिथ- 9
  • रिकी पोंटिंग- 8
  • विवियन रिचर्ड्स- 8
  • गैरी सोबर्स- 8
  • शिवनारायण चंद्रपॉल- 7

टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले इंग्लिश बल्लेबाज

  • एलिस्टर कुक- 33
  • जो रूट- 31
  • केविन पीटरसन- 23
  • वॉल्टर हैमंड- 22
  • माइकल काउड्रे- 22

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय खिलाड़ियों में सर्वाधिक शतक)

  • विराट कोहली – 80
  • डेविड वार्नर – 49
  • जो रूट – 47*
  • रोहित शर्मा – 47
  • केन विलियमसन – 45
  • स्टीव स्मिथ- 44

जो रूट के सबसे धीमा शतक

  • 259 गेंदें बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन 2019
  • 247 गेंदें बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स 2013
  • 219 गेंदें बनाम भारत रांची, 2024
  • 200 गेंदें बनाम भारत, लॉर्ड्स 2021
  • 199 गेंदें बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन 2022

एक टीम के विरुद्ध सर्वाधिक टेस्ट शतक

  • 19 – डॉन ब्रैडमैन (v ENG)
  • 13 – सुनील गावस्कर (v WI)
  • 12 – स्टीव स्मिथ (v ENG)
  • 12 – जैक हॉब्स (v ऑस्ट्रेलिया)
  • 11 – सचिन तेंदुलकर (v ऑस्ट्रेलिया)
  • 10 – कुमार संगकारा (v पाकिस्तान)
  • 10 – जो रूट (v IND)
  • 10 – गैरी सोबर्स (v ENG)
  • 10 – स्टीव वॉ (v इंग्लैंड)