×

Joe Root की भारत को खरी-खरी, Bio-Bubble के नियम ज्‍यादा लगते हैं तो आप...

ब्रिसबेन में सख्‍त क्‍वारंटाइन नियमों को देखते हुए भारतीय टीम वहां चौथा टेस्‍ट मैच नहीं खेलना चाहती है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 4, 2021 4:50 PM IST

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने कहा है कि अगर खिलाड़ियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल्स के नियम ज्यादा सख्त लगते हैं तो वह टीम से बाहर जा सकते हैं।

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका (England vs South Africa) की वनडे सीरीज को बायो-सिक्योर (Bio Secure Bubble) के नियमों के उल्लंघन के कारण स्थगित कर दिया गया था। इंग्लैंड को अब श्रीलंका का दौरा करना है।

IND vs AUS: क्‍वीन्‍सलैंड सरकार की सख्‍त टिप्‍पणी के बाद वसीम जाफर ने जोफ्रा आर्चर की तस्‍वीर शेयर कर दिया मजेदार जवाब

जो रूट (Joe Root) ने संवाददाताओं से कहा, अगर किसी भी पल यह ज्यादा परेशानी वाला लगता है तो खिलाड़ी बाहर जा सकते हैं। एक कप्तान के तौर पर मेरा काम है कि मैं इस बात को आश्वास्त करूं कि लोग सहज रहें।

जो रूट (Joe Root) ने कहा, खिलाड़ियों को अतिरिक्त साथ की जरूरत होगी, मैं इस बात को आश्वस्त करूंगा कि खिलाड़ियों के पास कोई न कोई बात करने को है।

Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma Latest Pictures : युजवेंद्र चहल ने धनाश्री वर्मा संग शेयर की हनीमून की तस्वीरें, गजब की दिखी केमेस्ट्री

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 14 जनवरी से पहला टेस्ट मैच शुरू हो रहा है। रूट ने कहा कि टीम में पॉजिटिव मामलों से दौरा तत्काल प्रभाव से खत्म नहीं होगा।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आने से दौरा अपने-आप खत्म होगा। सच्चाई यह है कि पूरे विश्व की टीमों ने पॉजिटिव मामलों का सामना किया है। हम जितने अच्छे से इसे संभाल सकते हैं संभालेंगे।