×

आईपीएल 2018: पहली बार नीलामी में हिस्सा लेंगे जो रूट, 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने नाम दिए

आईपीएल के 11वें सीजन के नीलामी के लिए 1,000 से भी ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - January 13, 2018 12:41 PM IST

आईपीएल के अगले सीजन का खुमार अभी से फैंस के सिर पर चढ़ा हुआ है। खासकर चेन्नई सुपर किंग्स के महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा को रीटेन करने के बाद तो फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है। आईपीएल के 11वें सीजन के नीलामी के लिए खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख कल यानि की 12 जनवरी को थी। इस साल नीलामी के लिए 1,122 खिलाड़ियों ने अपने नाम दिए हैं। बता दें कि आईपीएल 2018 की नीलामी 27-28 जनवरी को बैंगलोर में होगी। इस बार इंग्लैंड के कप्तान जो रूट  पहली बार आईपीएल नीलामी में भाग रहे हैं। गौरतलब है आईपीएल 11 की नीलामी में सबसे ज्यादा विदेशी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के हैं।

आईपीएल 11 की नीलामी में शामिल इन 1,122 खिलाड़ियों में से 281 खिलाड़ी पहले भी आईपीएल टीमों का हिस्सा रह चुके हैं, वहीं 838 खिलाड़ी पहली बार किसी टीम में शामिल होंगे। इस बार की नीलामी में कई बड़े सितारे शामिल हैं जिनमें गौतम गंभीर, युवराज सिंह, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, अजिंक्य रहाणे, कुलदीप यादव सबसे आगे हैं। इन सभी खिलाड़ियों को इनकी पिछली आईपीएल टीमों ने रीटेन नहीं किया है इस वजह ये खिलाड़ी नीलामी में शामिल होंगे।

TRENDING NOW

11वें सीजन की नीलामी में 778 भारतीय क्रिकेटर और 282 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। विदेशी खिलाड़ियों की सूची:

देश रजिस्टर्ड खिलाड़ी
अफगानिस्तान 13
ऑस्ट्रेलिया 58
बांग्लादेश 8
इंग्लैंड 26
आयरलैंड 2
न्यूजीलैंड 30
स्कॉटलैंड 1
दक्षिण अफ्रीका 57
श्रीलंका 39
यूएसए 2
वेस्टइंडीज 39
जिम्बाब्बे 7