×

वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ डरे हुए हैं इंग्लिश क्रिकेटर

आज से शुरू हो रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज में विराट कोहली की अगुआई वाली टीम को हराने के लिए मेजबान टीम को अपना बेस्ट खेल दिखाना होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - July 12, 2018 12:08 PM IST

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया सहित उनके हाल के प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में भारत अलग तरह की चुनौती पेश करेगा। आज से शुरू हो रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज में विराट कोहली की अगुआई वाली टीम को हराने के लिए मेजबान टीम को अपना बेस्ट खेल दिखाना होगा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ms-dhoni-likely-to-cross-10000-odi-runs-725664″][/link-to-post]

इंग्लैंड ने पिछले महीने घरेलू वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से हराया था। रूट ने कहा, ‘‘लंबे समय से इस फॉर्मेट में भारत काफी मजबूत टीम है। वे जब पिछली बार यहां आए थे तो उन्होंने वनडे सीरीज जीती थी। मुझे पता है कि जिस टीम के खिलाफ हम खेले थे उससे यह टीम काफी अलग है लेकिन हम कहां खड़े हैं यह देखने का यह शानदार मौका है।’’

वनडे टीम से बाहर बैठने का डर नहीं

रूट ने साथ ही कहा, ‘‘इसे लेकर मुझे कोई डर नहीं है। मैं सिर्फ यह देखना चाहता हूं कि सभी तीनों फॉर्मेट में हमारी टीम संतुलित हो लेकिन मैं उनका हिस्सा बनना चाहता हूं। यह मुश्किल है क्योंकि मुझे टी 20 क्रिकेट खेलने के सीमित मौके मिले हैं लेकिन मेरे लिए इंग्लैंड के लिए खेलना सर्वोच्च है। ’’

ट्रेंटब्रिज की पिच बल्लेबाजों की मददगार

TRENDING NOW

वनडे सीरीज के दौरान बल्लेबाजी के अनुकूल पिचों की उम्मीद है। ट्रेंटब्रिज की पिच इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी रास आती है जिन्होंने तीन सीजन में यहां दो बार 400 से अधिक का स्कोर बनाया है। सीरीज में नजरें भारत के कलाई के स्पिनर्स पर रहेंगी लेकिन मेहमान टीम को जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी जबकि पीठ में तकलीफ के कारण भुवनेश्वर कुमार का भी पहले वनडे में खेलना संदिग्ध है।