This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Joe Root Six: चौथे दिन जो रूट ने लगाई रिवर्स स्कूप की झड़ी, छक्के के बाद जड़ दिया चौका
जो रूट हालांकि पहली पारी की तरह दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर सके और 26वें ओवर की पहली गेंद पर नाथन लियोन का शिकार बन गए.
Written by Vanson Soral
Last Published on - June 19, 2023 5:15 PM IST

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज 2023 का आगाज हो चुका है. पहला टेस्ट एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले ही दिन से जो रूट जो कमाल कर रहे हैं वो चौथे दिन भी देखने को मिला.
दरअसल, जो रूट ने पहले दिन पारी के 53वें ओवर में स्कॉट बोलांड की गेंद पर रिवर्स स्कूप से छक्का लगाया जिसने सभी को हैरान कर दिया. जो रूट ने शानदार शतक जड़ा जिससे इंग्लैंड ने पहले ही दिन पहली पारी 393/8 रन के स्कोर पर घोषित कर दी. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में तीसरे दिन 386 रन पर सिमट गई.
Anyone know what Rooty had for tea? ?
He RAMPS Scott Boland for six! ?
We’ll have what he’s having! ? #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/ajXQi3biYK
— England Cricket (@englandcricket) June 16, 2023
चौथे दिन इंग्लैंड के 28/2 रन के स्कोर को आगे बढ़ाने जो रूट मैदान में उतरे और दिन की पहली ही गेंद पर रिवर्स स्कूप खेल दिया. हालांकि गेंद का बल्ले से संपर्क नहीं हो पाया लेकिन रूट ने हार नहीं मानी और छठी गेंद पर फिर वहीं शॉट खेल दिया. लेकिन इस बार गेंद और बल्ले का इतना अच्छा संपर्क हुआ कि गेंद विकेटकीपर के ऊपर से सीधे छक्के के लिए चली गई. रूट ने अगली गेंद पर फिर वही रिवर्स स्कूप शॉट खेला और 4 रन बटोर लिए. दिन के आगाज के साथ ही रूट के ये अनोखे शॉट देखकर हर कोई हैरान रह गया.
चौथे दिन की पहली 7 गेंदों पर रूट ने कुल 3 रिवर्स स्कूप शॉट खेले जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके लिए कंगारू गेंदबाजों को खेलना कितना आसान है.
A ramp-bunctious start from Joe Root ?
What is going on!? ??♂️ #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/ieMdbBnRAH
— England Cricket (@englandcricket) June 19, 2023
जो रूट हालांकि पहली पारी की तरह दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर सके और 26वें ओवर की पहली गेंद पर नाथन लियोन का शिकार बन गए. रूट आगे बढ़कर शॉट खेलने के चक्कर में स्टंप आउट हो गए. रूट 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
Plenty happening! #Ashes pic.twitter.com/00wuwBYLgB
— cricket.com.au (@cricketcomau) June 19, 2023
TRENDING NOW
टेस्ट में सबसे ज्यादा बार जो रूट को आउट करने वाले गेंदबाज
- 8 – पैट कमिंस
- 8 – जोश हेज़लवुड
- 8 – नाथन लियोन