×

जो रूट ने शतकीय पारी से बनाया रिकॉर्ड, डॉन ब्रैडमेन को पीछे छोड़ा, इन दिग्गजों की बराबरी की

जो रूट ने टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 145 गेंद में अपना शतक पूरा किया. अपनी शतकीय पारी में उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - June 16, 2023 10:43 PM IST

एशेज सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने शतकीय पारी खेली. जो रूट ने टेस्ट करियर का 30वां शतक जड़ा. इस शतक से साथ ही जो रूट ने बड़ी उपलब्धि हासिल की, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डॉन ब्रैडमेन को पीछे छोड़ दिया.

जो रूट ने टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 145 गेंद में अपना शतक पूरा किया. अपनी शतकीय पारी में उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रूट का यह चौथा शतक है. जो रूट ने नाबाद 118 रन की पारी खेली. उन्होंने 118 रन की पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए.

जो रूट 30 शतक लगाने वाले इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज है. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड एलिस्टर कुक के नाम है. कुक के नाम टेस्ट में 33 शतक है. वहीं रूट ने दिग्गज डॉन ब्रैडमेन के 29 शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. जो रूट अब मैथ्यू हेडन और शिवनारायण चंद्रपाल की बराबरी की है, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 30-30 शतक है. जो रूट ने 131वें मैच में अपना 30वां शतक जड़ा है. जो रूट के पास एशेज सीरीज में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका है.

इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने बल्लेबाज:

एलिस्टर कुक- 33 शतक
जो रूट- 30 शतक
केविन पीटरसन- 23 शतक

टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. उनके नाम 51 शतक है. जैक कैलिस 45 शतक के साथ दूसरे और रिकी पोटिंग 41 शतक के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

वहीं इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने खेल के पहले दिन आखिरी सेशन में आठ विकेट पर 393 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. जो रूट 118 रन और ओली रॉबिन्सन 17 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 78 रन, जैक क्राउली ने 61 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए.