×

जो रूट ने टेस्ट में बनाया नया कीर्तिमान, सचिन-लारा के रिकॉर्ड पर मंडराया बड़ा खतरा

जो रूट शिवनारायण चंद्रपॉल को पीछे छोड़कर टेस्ट में आठवें सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 21, 2024 5:16 PM IST

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने इतिहास रच दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन जो रूट ने शानदार अर्धशतक जड़ा और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में शिवनारायण चंद्रपॉल को पछाड़ दिया. रूट अब टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 8वें बल्लेबाज बन गए हैं. रूट के निशाने पर अब ब्रायन लारा का रिकॉर्ड है. ये रिकॉर्ड भी जल्द टूटने की संभावना है.

रूट ने चौथे दिन 91 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से टेस्ट में अपना 63वां अर्धशतक पूरा किया. इस तरह उन्होंने एलन बॉर्डर और राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी की.

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • सचिन तेंदुलकर- 15921
  • रिकी पोंटिंग- 13378
  • जैक कैलिस- 13289
  • राहुल द्रविड़- 13288
  • एलिस्टर कुक- 12472
  • कुमार संगकारा- 12400
  • ब्रायन लारा- 11953
  • जो रूट- 11869

टेस्ट में सर्वाधिक अर्द्धशतक

  • 68 – सचिन तेंदुलकर
  • 66 – शिवनारायण चंद्रपॉल
  • 63 – राहुल द्रविड़
  • 63 – एलन बॉर्डर
  • 63* – जो रूट

दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो इंग्लैंड के 416 रनों के जवाब पर वेस्टइंडीज की टीम 84 रन पर तीन विकेट खोकर मुश्किल में थी, लेकिन एलिक अथानाजे और केवेम हॉज की 175 रनों की साझेदारी ने टीम को संकट से बाहर निकाला. हॉज का शतक इस पारी की बड़ी उपलब्धि रही, जिन्होंने 171 गेंदों पर 120 रन बनाए. इस तरह वेस्टइंडीज पहली पारी में 457 रन बनाने में कामयाब रही. इंग्लैंड ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 300 रन बना लिए हैं और उसकी लीड 250 के पार पहुंच गई है. जो रूट अर्धशतक बनाकर नाबाद हैं.