×

सीरीज गंवाने के बाद निराश जो रूट बोले, वेस्टइंडीज ने हमें पूरी तरह पछाड़ा

वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगुआ टेस्ट में 10 विकेट से हारकर इंग्लैंड 0-2 से टेस्ट सीरीज में पिछड़ गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 3, 2019 11:22 AM IST

एंटीगुआ में वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 विकेट से हारने के बाद इंग्लैंड ने 0-2 से टेस्ट सीरीज गंवा दी है। लगातार दो टेस्ट मैचों मिली हार से निराश कप्तान जो रूट ने कहा, “ये काफी निराशाजनक है। हम यहां सीरीज जीतने के इरादे से आए थे और अब हम एक मैच बाकी रहते सीरीज से बाहर हो गए हैं। हमें पूरी तरह से पछाड़ दिया गया है। बतौर टीम हमें इसे एक सबक की तरह लेना है और इससे कुछ सीखना है।”

ये भी पढ़ें: जेसन होल्डर, कीमार रोच की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने एंटीगुआ टेस्ट जीता

रूट ने आगे कहा, “जिस तरह से उन्होंने कई एरिया में प्रतिभाशाली प्रदर्शन किया। वेस्टइंडीज ने इस सतह पर अच्छा स्कोर बनाया। हमें ये सुनिश्चित करना था है कि हम जल्दी से प्रतिक्रिया दें और जब हम सेंट लूसिया पहुचेंगे और एक टीम के तौर पर सकारात्मक रूप से दौरा खत्म करेंगे तो हम अच्छी तरह से प्रतिक्रिया दें। श्रीलंका में हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया था, यहां पर हम वैसा नहीं कर पाए। मेरा मानना कि गेंदबाजों की मददगार पिचों पर शानदार गेंदबाजी की गई है और बड़े मौकों को हमने उतने अच्छे से नहीं संभाला जैसा कि उन्होंने किया।”

ये भी पढ़ें:जेसन होल्डर ने वेस्टइंडीज की जीत अल्जारी जोसेफ के परिवार को समर्पित की

TRENDING NOW

इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और विंडीज क्रिकेटर क्रेग ब्रेथवेट दोनों ने ये बयान दिया था कि एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद मुश्किल है। रूट भी इससे सहमत दिखे, उन्होंने कहा, “ये निश्चित तौर पर गेंदबाजों की मददगार पिच है। आप ये नहीं कहेंगे कि यहां बल्ले और गेंद के बीच बराबरी का मुकाबला था लेकिन दोनों टीमों ने यहां खेला और उन्होंने कुछ पक्षों में हमने बेहतर काम किया। मुझे लगता कि टॉस जीतना अच्छा होगा, हम भी पहले गेंदबाजी ही करते।”